Oppo ने लॉन्च किए 20 मेगापिक्सल कैमरा और 6 जीबी रैम वाले दो धमाकेदार स्मार्टफोन
देखने में ओप्पो R11s और R11s प्लस लगभग एक जैसा ही दिखते हैं, मगर इन स्मार्टफोन्स के स्क्रीन साइज में अंतर है. R11s 6.01 इंच के फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है. जिसका रिजोलूशन 1080x2160 पिक्सल का है. वहीं R11s प्लस के स्क्रीन की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. R11s की ही तरह R11s प्लस की स्क्रीन की रिजोलूशन भी 1080x2160 पिक्सल की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों स्मार्टफोन में एक ही हार्डवेयर सेट किया गया है. बता दें R11s और R11s प्लस में 1.8GHz का ओक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है. कंपनी ने दोनों स्मार्टफोन में अलग-अलग रैम दिए हैं. R11s के प्रोसेसर को पावर करने के लिए कंपनी 4जीबी रैम मुहैया करा रही है. तो वही R11s प्लस की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 6जीबी रैम दी गई है.
चीन की मशहूर टेक कंपनी ने एक इवेंट के दौरान अपने मचअवेटेड स्मार्टफोन R11s और R11s प्लस की घोषणा कर दी है. कंपनी ने गुरुवार को स्मार्टफोन लॉन्च करने के दौरान यह दावा किया कि दोनों डिवाइस में स्क्रीन-टू-बॉडी की रेशियो 85% से अधिक है.
R11s तीन रंगों - काले, शैंपेन और लाल रंग में लॉन्च किया गया है. वहीं इस स्मार्टफोन कीमत की लगभग 31,300 बताई जा रही है. जबकि, R11s प्लस ब्लैक और गोल्डन कलर में लॉन्च किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 36,000 रुपये बताई जा रही है. फिलहाल इन स्मार्टफोन्स को चीन के बाजारों में ही उपलब्ध कराया जाएगा. यह स्मार्टफोन इंडिया कब आएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.
कैमरे की बात करें तो स्मार्टफोन R11s और R11s प्लस में एक ही तरह का कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. दोनों स्मार्टफोन में डुअल एलइडी फैल्श दिया गया है.
R11s को पावर करने के लिए 3205mAh और R11s प्लस में 4000mAh की बैटरी मुहैया कराई जा रही है. दोनों स्मार्टफोन्स फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आते हैं. दोनों स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्सटम की बात करें को R11s और R11s प्लस एंड्रॉइड 7.1.1 नोगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है.
बता दें ओप्पो स्मार्टफोन अपने सेल्फि कैमरे के लिए खासा जाना जाता है. इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो ओप्पो R11s और R11s प्लस के दोनों स्मार्टफोन के बैक पैनल में डुअल कैमरा दिया गया है. इतना ही नहीं इस डिवाइस में यूजर्स को बेहतर फोटो क्लिक करने के लिए कैमरे की एआई तकनीक को बेहतर की गई है.
स्टोरेज के तौर पर दोनों स्मार्टफोन्स R11s और R11s प्लस 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज के साथ आते हैं. जिन्हें माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -