ऑस्कर अवॉर्ड में फीमेल लुक में पहुंचा ये एक्टर, देखें तस्वीरें
फोटोः गेटी इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफोटोः गेटी इमेज
फोटोः गेटी इमेज
फोटोः गेटी इमेज
फोटोः गेटी इमेज
फोटोः गेटी इमेज
फोटोः गेटी इमेज
फोटोः गेटी इमेज
देखिए, बिली पोर्टर की इस इवेंट की अलग-अलग तस्वीरें.
सिल्क लेपल्स, सफेद रफल्स स्लीव्स, काले रंग की बो टाई और बॉल स्कर्ट वाले ड्रेस में पोर्टर का अंदाज बेहद अलग था.
इससे पहले पिछले महीने वह अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट के लंचन में केल्विन क्लेन के गाउन में नजर आए थे.
सिरिआनो ने इस ड्रेस को एलजीबीटी कम्यूनिटी को बढ़ावा देने के मकसद से डिजाइन की थी.
बिली पोर्टर ने क्रिश्चियन सिरिआनो का डिजाइन किया हुआ ये ड्रेस पहना था. इस ड्रेस के साथ उन्होंने मैचिंग बोलेरो जैकेट पहन रखा था.
बिली फीमेल लुक में बेहद आकर्षक लग रहे थे. अपने लुक को बेहतरीन बनाने के लिए बिली ने गले में नैकलेस भी पहना हुआ था.
टीवी शो 'पोज' के एक्टर बिली ने जैसे ही काले रंग की ड्रेस पहने हुए रेड कार्पेट पर कदम रखा, सबकी निगाहें थम गईं.
अपने फैशनेबल अंदाज के लिए मशहूर बिली पोर्टर ऑस्कर के रेड कॉर्पेट पर भी बेहद अलग लुक में नजर आए.
कैलिफोर्निया के बेवर्ली हिल्स में 24 फरवरी को आयोजित हुए 91वें ऑस्कर अकेडमी अवॉर्ड में कई सितारों ने खूब जलवे बिखेरे. लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र थे एक्टर बिली पोर्टर. सभी फोटोः गेटी इमेज
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -