इराक के इन शहरों में 5 हजार से अधिक शव, तस्वीरें देख नहीं पाएंगे आप
इराक के मोसुल शहर में ध्वस्त इमारतों के मलबे से बीते महीने 5,200 से अधिक शव बरामद किए गए हैं. फोटोः एएफपी
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appये पूरा शहर मलबे से भर गया है. तस्वीरें ऐसी डरावनी हैं कहीं किसी का पैर तो कहीं कपड़े और सामान बिखरा दिखाई पड़ रहा है. फोटोः एएफपी
जैनी का कहना है कि आईएस आतंकवादियों के शवों की पहचान होने के बाद इन्हें अलग कब्रिस्तान में दफनाया जाएगा. फोटोः एएफपी
जैनी की टीम का अनुमान है कि मलबे में अभी 500 से 700 तक शव और हैं. फोटोः एएफपी
जैनी ने कहा कि कल हमने शवान शहर में मलबे से छह अज्ञात लोगों के शव बरामद किए हैं. फोटोः एएफपी
वे कहते हैं कि इन शवों में से 2,658 नगारिकों के शव हैं जबकि 2,570 इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों के. फोटोः एएफपी
मोसुल नगरपालिका के लाइथ जैनी ने इस बात को बताया है कि बीते महीने 5,228 शव बरामद हुए हैं. फोटोः एएफपी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -