पाकिस्तान: दिवंगत पीएम बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो-जरदारी ने महमूद चौधरी से की सगाई, देखें तस्वीरें
लोगों का मानना है कि बख्तावर में उनकी मां दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की छवि दिखती है. वे अक्सर अपनी मां के बारे में चर्चा करती रहती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशादी समारोह में मेहमानों का ख़ास ख्याल रखा गया. साथ ही कोविड-19 से संबंधित गाइडलाइन्स का भी पालन किया गया.
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और पाकिस्तान की दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की बेटी बख्तावर भुट्टो-जरदारी ने शुक्रवार को महमूद चौधरी से सगाई कर ली. कराची के बिलावल हाउस में मेहमानों की उपस्थिति में बख्तावर भुट्टो और महमूद चौधरी ने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई. देखें सगाई की कुछ ख़ास तस्वीरें .महमूद चौधरी अमेरिका के व्यवसायी यूनुस चौधरी के बेटे हैं. महमूद का पूरा परिवार अमेरिका में रहता है और उनका व्यापार दुबई सहित कई अन्य देशों में भी फैला है. बता दें कि दिवंगत प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की तीन संतानें हैं, जिनमें से उनके बेटे विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के प्रमुख हैं. वहीं, सोशल मीडिया पर बख्तावर काफी एक्टिव रहती हैं.
अक्टूबर में कराची के एक निजी अस्पताल में भर्ती किए गए बख्तावर के पिता आसिफ अली जरदारी भी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे.
बख्तावर भुट्टो-जरदारी के भाई बिलावल भुट्टो वर्सेचुअल रूप से समारोह में शामिल हुए क्योंकि वे इस सप्ताह के शुरू में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए थे.
समारोह में इस नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने वाले मेहमानों में पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (पीपीपी) के नेता, वरिष्ठ राजनेता, रियल एस्टेट टायकून, बिजनेस दिग्गज, प्रतिष्ठित वकील, कुछ विधायक और करीबी रिश्तेदार शामिल थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -