भारतीय सेना तो छोड़िए, हमारे अर्धसैनिक बलों के आगे घुटने टेक देगा पाकिस्तान!
भारतीय सेना ने आज सर्जिकल स्ट्राइक कर पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. भारतीय सेना ने आज दिखा दिया कि हम बोलने में नहीं बल्कि करने में यकीन रखते हैं. पाकिस्तानी सेना और आतंकि हमारी भारतीय सेना तो छोड़िए बल्कि अर्ध सैनिक बलों के आगे भी आसानी से घुटने टेक सकते हैं. क्या आप जानते हैं भारत की इन 9 सबसे घातक, शानदार और इंटेलिजेंट कमांडो फोर्सेस के बारे में? इन बलों के आगे दुश्मन चुटकियों में घुटने टेक देते हैं. ये सभी बल भारत की आन बान और शान हैं. आगे की स्लाइड्स में जानिए इन बलों केल बारे में..!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकोबरा यानी की कमांडो बटालियन फॉर रिज़ॉल्यूट एक्शन. कोबरा के जवानों को गुरिल्ला ट्रेनिंग द्वारा तैयार किया जाता है. कोबरा के जवानों को वेश बदलने से लेकर घात लगाकर हमला करने में कोई मात नहीं दे सकता. संसद भवन और राष्ट्रति भवन की सुरक्षा का जिम्मा कोबरा के पास ही है. कोबरा का गठन 2008 में किया गया था.
गरुड़ कमांडोज़ को भारतीय वायुसेना कड़ी ट्रेनिंग देकर तैयार करती है. गरुड़ जवान पानी, हवा और रात में मार करने की अनोखी क्षमता रखते हैं.
CISF कमांडोज़ के हाथों में एयरपोर्ट्स, मेट्रों स्टेशन्स और इंडस्ट्रियल इलाकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है.
फोर्स वन कमांडो महाराष्ट्र सरकार के लिए काम करती है. इस फोर्स का गठन 2010 में किया गया है.
मार्कोस का नाम आपने कम ही सुना होगा. मार्कोस भारतीय जल सेना के स्पेशल कमांडो होते हैं. जिन्हें जल, थल और वायु में लड़ने की विशेष ट्रेनिंग दी जाती है.
एलीट पैरा कमांडो हवा में मार करने के लिए ट्रेंड होते हैं. इन जवानों को 30 से 35 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाने में महारत हासिल होती है. एलीट पैरा कमांडो का गठन 1965 में किया गया था.
नेशनल सिक्युरिटी गार्ड यानी NSG. NSG का गठन 1968 में किया गया था. NSG में चुने जाने वाले जवान तीनों सेनाओं, पुलिस और पैरामिलिट्री के सबसे अच्छे जवान होते हैं.
SPG स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप के जवानों को अक्सर आपने PM के आस पास देखा होगा. SPG के जवान बहुत ही ज्यादा चुस्त और समझदार होते हैं. SPG के हाथों में ही PM की सुरक्षा रहती है. SPG का गठन स्वर्गीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद किया गया था.
SWAT यानी स्पेशल वेपन एंड टेक्टिक्स. SWAT दिल्ली पुलिस की स्पेशल कमांडो फोर्स है. SWAT दिल्ली पुलिस कमिश्नर के आगे जवाबदेह होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -