इस साल रिलीज होने जा रही इन पांच वेब सीरीज का बेसब्री से है इंतज़ार, देखें पूरी लिस्ट
22 जनवरी को रिलीज होने जा रही जीत की ज़िद से लोगों को काफी उम्मीदें हैं. इस सीरीज में अमृता पुरी लीड रोल में दिखने वाली हैं. अजय देवगन ने भी आने वाली इस सीरीज को लेकर ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, इस सीरीज के जरिए हम इंडियन आर्मी के हीरो दीपेंद्र सिंह सेंगर और उनकी पत्नी जया सेंगर के बारे में डिटेल में जान पाएंगे. इस वेब सीरीज का इंतज़ार रहेगा. इस सीरीज को ज़ी-5 पर रिलीज किया जाएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनए साल की आज से शुरुआत हो चुकी है. साल 2020 में ओटीटी प्लेटफार्म पर कई वेब सीरीज रिलीज हुई जो दर्शकों के दिमाग पर छाप छोड़ने में सफल रही. ऐसे में साल 2021 में भी कुछ ऐसी वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है जिसका लोग बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. 'मिर्ज़ापुर-2', 'स्कैम-1992' और 'आश्रम' की सफलता के बाद लोग अब इस साल आने वाली वेब सीरीज 'द फैमिली मैन-2', 'जीत की जिद' 'मुंबई डायरीज- 26/11' का इंतज़ार कर रहे हैं. इन वेब सीरीज में कई ऐसे नाम शामिल हैं जिन्होंने एक्टिंग के दम पर अपना लोहा मनवाया है.
साल 2020 में द फैमिली मैन के सुपरहिट होने के बाद अब इस साल द फैमिली मैन- 2 रिलीज होने जा रहा है. द फैमिली मैन को लोगों ने खूब सराहा था और उम्मीद जताई थी कि द फैमिली मैन-2 की कहानी भी शानदार होगी. बता दें कि द फैमिली मैन के पहले पार्ट में मनोज बाजपेयी और शारिब हाशमी ने लीड रोल निभाया था. वहीं, हाल ही में द फैमिली मैन- 2 का फर्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है.
आगामी 15 जनवरी को अमेज़न प्राइम पर वेब सीरीज 'तांडव' रिलीज़ होने जा रही है. इस सीरीज में डिम्पल कपाड़िया, सुनील ग्रोवर, मोहम्मद ज़ीशान अयूब और तिग्मांशु धूलिया नज़र आने वाले हैं. वहीं, अली अब्बास ज़फ़र इस सीरीज़ का निर्देशन करेंगे. बता दें कि इस सीरीज में सैफ अली खान लीड भूमिका में नज़र आएंगे.
अमेज़न प्राइम पर रिलीज़ होने जा रही मुंबई डायरीज़ 26/11 का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस सीरीज को निखिल आडवाणी ने निर्देशित किया है. यह वेब सीरीज मुंबई में हुए आतंकी हमलों की अनकही कहानी को दर्शाएगी. बता दें कि इस वेब सीरीज को अमेज़न प्राइम पर रिलीज किया जाएगा.
ऑल्ट बालाजी पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'अपहरण' की सफलता के बाद इस साल 'अपहरण-2 रिलीज होने वाली है. इस सीरीज में अरुणोदय रुद्र श्रीवास्तव का किरदार निभाते नजर आएंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -