टी-शर्ट पर कश्मीर के बडगाम में सेना की जीप पर बंदी बनाए गए फारुक अहमद डार वाली तस्वीर जैसी बनागई गई तस्वीर है. जो अपने में ही एक विवाद का संदेश दे रहा है.
2/5
दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता तजिंदर बग्गा की कम्पनी ने ऐसी टी-शर्ट बनाई है जिस पर विवाद हो गया है. इस टी-शर्ट पर उस तस्वीर को दिखाया गया है जिस पर पिछले साल खूब बवाल हुआ था.
3/5
यह टी-शर्ट सब से पहले पिछले साल सितंबर में सामने आयी थीं. जिसके बाद मानव ढाल बने फारूक डार ने कानूनी करवाई की धमकी दी थी. अब एक बार फिर यह टी-शर्ट सुर्ख़ियां बन गई हैं.
4/5
इसे लेकर ट्विटर पर लोग लगातार अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मैक्सेस नाम के व्यक्ति ने ट्वीट कर टी-शर्ट का लोगों डाला है. उन्होंने लिखा, एक भारतीय कंपनी टी-शर्ट बेच रही है जिसमें भारतीय सेना को कश्मीरी नागरिक फारूक अहमद डार को जीप के बोनट में बांधते हुए और मानव ढाल बनाकर पूरे कश्मीर में घूमाते हैं. इस वाकये को दोहराते हुए इस तस्वीर का इस्तेमाल करके टी-शर्ट को बेचा जा रहा है.
5/5
आपको बता दें कि टी-शर्ट पर वही तस्वीर छपी है जिसे लेकर पिछले साल काफी बवाल मचा था. ये तस्वीर और वीडियो दोनों ही काफी वायरल हुआ था. इस वीडियो में दिखा था कि एक युवक को सेना के मेजर ने जीप पर बांध रखा है ताकि पत्थरबाज सेना की गाड़ी पर पत्थर न मार सकें.