अमेरिका में जारी है किलाएवा वोलकेनो का कहर, तस्वीरें देखकर दहल जाएंगे आप
ज्वालामुखी के फटने से पहले अमेरिका के हवाई इलाके में भूकंप के कई जो़ड़दार झटके महसूस किए गए थे. जिसके बाद ये वोलकेनो वजूद में आ गया. (तस्वीर-एपी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस तस्वीर को देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस वोलकेनो के फटने पर कितना डरावना मंजर रहा होगा. (तस्वीर-एपी)
बता दें कि 02 मई से ही इस ज्वालामुखी के फटने का सिलसिला जारी है. इससे पहले किलाएवा वोलकेनो हवाई में तबाही मचा चुका है. (तस्वीर-एपी)
हवाई में किलाएवा वोलकेनो के फटने से सबसे ज्यादा लीलानी स्टेट को नुकसान का सामना करना पड़ा है. (तस्वीर-एपी)
हवाई में आबादी वाले इलाके के पास फटे किलाएवा वोलकेनो से लगभग 1700 लोग घर छोड़ने पर मजबूर हुए हैं. (तस्वीर-एपी)
आप इस गैलरी के जरिए वोलकेनो फटने के दौरान करीब से ली गई तस्वीर देख पा रहे हैं. वोलकेनो आग उगल रहा है. (तस्वीर-एपी)
अमेरिका के हवाई में एक्टिव किलाएवा वोलकेनो ने अब भयंकर रूप ले लिया है. पहले से ही खतरनाक इस वोलकेनो में अब और तेजी से लावा फूटने लगा है. (तस्वीर-एपी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -