IN PICS: जानें क्यों छोड़ा कॉमेडी नाइट्स की 'पिंकी बुआ' ने शो!
कॉमेडी नाइट्स की 'पिंकी बुआ' के नाम से दर्शकों को खूब हंसाने वाली उपासना सिंह ने शो छोड़ दिया है. ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि उपासना जल्द ही कपिल शर्मा के शो में नज़र आ सकती हैं. आगे की स्लाइड्स में जानें आखिर क्यों छोड़ा उपासना सिंह ने कॉमेडी नाइट्स लाइव!
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउपासना यहीं नहीं रुकीं उन्होंने कहा 'मैंने कहा अगर मैं खुद आपकी लाइंस पर नहीं हंस पा रही हूं तो लोगों को कैसे हंसी दिला पाउंगी'
इतना ही नहीं उपासना सिंह ने कॉमेडी नाइट्स को मरा हुआ बताया है.
उपासना ने शो की क्रिएटिव टीम पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा, मैं कॉमेडी नाइट्स की क्रिएटिव टीम से खुश नहीं थी. मुझे कभी ऐसा महसूस ही नहीं हुआ कि मैं कॉमेडी कर रही हूं.'
उन्होंने कहा 'अगर मुझे कपिल के शो में अच्छा ऑफर मिलता है तो मै जरुर जाउंगी, मुझे उम्मीद करती हूं कपिल मेरी बातें सुन रहे हों
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में उपासना ने कहा है कि ' मैं कॉमेडी नाइट्स लाइव' को जल्द ही छोड़ रही हूं.' उपासना ने यह तक कहा है कि वह अगले हफ्ते फ्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बारे में सारी जानकारी देंगी.
फिलहाल उपासना ने ये कहा है कि शो की शुरुआत में उनसे जो वादे किए गए थे वह पूरे नहीं किए गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -