कोरोना की चुनौती: कोविड-19 के खात्मे के लिए पीएम मोदी ने दिए ये 5 मंत्र
पीएम मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के दौरान कोरोना के खात्मे के लिए 5 मंत्र दिए हैं. पीएम मोदी ने गुरुवार को मुख्यमंत्रियों के साथ हुई बैठक के दौरान कोरोना के खात्मे के लिए 5 मंत्र दिए हैं. जानते हैं कौन से हैं वे मंत्र.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीएम मोदी ने कहा कि राज्य सर्वदलीय बैठकें आयोजित करें और उनमें राज्यपालों को भी शामिल करें. कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान होना चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नौजवान वैक्सीन के बजाए प्रोटोकॉल पर ध्यान दें. पहले भी देश पीक पर जाकर नीचे आया है. इस बार भी आएगा.
पीएम मोदी ने कहा कि एंबुलेंस, वेंटिलेटर और ऑक्सीजन का रिव्यू जरूरी. वैक्सीन के वेस्टेज को हर हाल में रोकें. लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए 5 दिन देश में टीका उत्सव मनाएंगे. शहरों में गरीब बुजुर्ग हैं, उन्हें वैक्सीन लगवाने ले जाएं.
प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी राज्यों का जोर माइक्रो-कंटेनमेंट जोन और नाइट कर्फ्यू पर हो. 72 घंटे में 30 कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग से टारगेट कम नहीं हो. कंटेनमेंट जोन में जहां केस हैं, वही का इलाका सील हो.
पीएम मोदी ने कहा कि वैक्सीन से ज्यादा जरूरत टेस्टिंग और ट्रेकिंग की है. 70 प्रतिशत टेस्टिंग आरटी-पीसीआर होनी चाहिए. मौतों के आंकड़ों का विस्तार से विश्लेषण किया जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -