Photos: पीएम मोदी 'विजय दिवस' के मौके पर विजय मशाल जलाकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के 50 साल पूरा होने के अवसर पर बुधवार को राजधानी दिल्ली स्थित राष्ट्रीय समर स्मारक की अमर ज्योति से ‘‘स्वर्णिम विजय मशाल’’ प्रज्ज्वलित किया. राष्ट्रीय समर स्मारक पर लगातार जलती रहने वाली ज्योति से चार विजय मशाल जलाई गई. बता दें कि 16 दिसंबर भारत में विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी दिन भारत को पाकिस्तान के खिलाफ साल 1971 में जीत मिली थी. साथ ही एक देश के रूप में बांग्लादेश को पहचान मिली थी. आज इस मौके पर रक्षा मंत्री सहित कई लोग मौजूद हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद हैं. इससे पहले रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया था कि राष्ट्रीय स्मारक पर लगातार जलती रहने वाली ज्योति से चार विजय मशाल प्रज्ज्वलित की जाएंगी.
विजय दिवस के अवसर पर इस स्मारक को सुन्दर तरीके से सजाया गया है. साथ ही साथ सुरक्षा के पूरे इंतज़ाम किए गए हैं.
इस मौके पर पीएम मोदी ने शहीदों को सलामी दी और उन्हें नमन किया. उन्होंने कहा कि देश उन वीर जवानों को हमेशा याद रखेगा.
विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय तिरंगा भी शान से फहरा रहा था. वहीं, मौके पर हज़ारों की संख्या में लोग मौजूद थे.
पीएम ने इस मौके पर मशाल जलाया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि देश उन महान योद्धाओं का हमेशा याद रखेगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -