बॉलीवुड और टीवी स्टार्स के घर आए गणपति
भगवान गणेश के पावन त्योहार गणेश चतुर्थी का इंतजार लोग बेसब्री से पूरे साल करते हैं.10 दिन तक चलने वाले इस त्योहार को मुंबई में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. हर साल की तरह इस साल ही मशहूर टीवी स्टार्स 'गणपति बाप्पा मोरया' बोलते हुए अपने-अपने घरों पर गणपति को ले आएं हैं और उनकी मूर्ति स्थापना की है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउर्वशी रौतेला
स्प्लिट्सविला फेम सुबही ज्योति
सोनाली बेन्द्रे
टीवी युगल शरद केलकर और पत्नी कीर्ती केलकर
'ये है मोहब्बतें' से प्रसिद्ध बाल कलाकार रुहानिका धवन की उनके बप्पा के साथ की तस्वीर
रेमो डिसूजा के गणपति, तस्वीर रेमो की पत्नी और बच्चे.
लोकप्रिय टीवी जोड़ी रवि दुबे और पत्नी सर्गुन ने भी अपने घर में गणपति का कुछ इस तरह से स्वागत किया.
टीवी अभिनेता रित्विक धनंजानी और राकेश बापट ने खुद ईको-फ्रेंडली गणपति बनाया. दोनों ने कुछ इस तरह अपने गणपति के साथ अपनी फोटो को शेयर किया.
मास्टर शेफ विनर पंकज
सिंगर पलक मुंचल
बिग बॉस-10 से मशहूर हुईं मोनालिसा अपने और गणपति के साथ की इस को शेयर किया है.
टीवी होस्ट और एक्टर मनीष पॉल ने भी अपने घर गणपति का स्वागत किया.
मंदिरा बेदी ने अपने घर पर स्थापित किए अपने गणपति के साथ इस तस्वीर को पोस्ट किया.
अपने गणपति के साथ मशहूर एक्ट्रेस काम्या पंजाबी
अभिनेता जितेन्द्र और उनके बेटे तुषार कपूर भगवान गणेश में बहुत आस्था रखते हैं. हर साल की तरह इस साल भी पिता और बेटे की जोड़ी ने त्योहार को पूरे उत्साह के साथ मनाया. एकता कपून ने इस तस्वीर को अपने इंस्टग्राम पर शेयर किया है.
गणपति की मूर्ति के सामने सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' की एक्ट्रेस हिना खान ने कुछ इस तरह से पोज दिया.
नच बलिए-7 के विनर हिमांशु मल्होत्रा ने इस तस्वीर को शेयर किया है.
'साथ निभाना साथिया' की एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने अपने गणपति को कुछ इस तरह से सजाया है.
टीवी के मशूहर एक्टर अर्जुन बिजलानी ने अपने घर गणपति को स्थापित किया है. उन्होंने गणपति के साथ की एक सेल्फी को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -