Photos: प्रेग्नेंट हैं जुड़वा स्टार बेला सिस्टर्स, जॉन सीना की एक्स गर्लफ्रेंड बेबी बंप में कर रही हैं जमकर बैली डांस
निक्की की बैली डांस करते वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppWWE स्टार रैस्लर और जुड़वा बहने निक्की बेला और ब्री बेला एक साथ ही प्रेग्नेंट हैं. दोनों ही अपनी बेबी बंप की तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.
सभी तस्वीरें निक्की बेला के इंस्टाग्राम हैंडल से ली गई हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों जुड़वा बहनों की डिलीवरी डेट भी एक ही है. यानि जुड़वा बहने के बच्चे भी जुड़वा होने वाले हैं लेकिन ये बच्चे अलग कोख से जन्म लेंगे.
निक्की ने बताया कि उन्होंने इसके लिए फैमिली प्लानिंग नहीं थी बल्कि ये उनके लिए काफी बड़ा सरप्राइज है.
निक्की ने बताया कि जब वो अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ फ्रांस में थी तब उन्हें अपने अंदर चिढचिढापन और शरीर में काफी बदलाव महसूस हो रहे है थे जिसके बाद उन्होंने प्रेग्नेंसी टेस्ट कराया और इसे पॉजिटिव पाकर कपल काफी खुश हो गया.
निक्की इस दिनों ब्वॉयफ्रेंड के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं साथ ही वो अपनी फिटनेस का भी खूब ख्याल रख रही हैं.
जुड़वा बहने एक साथ प्रेग्नेंट हैं इससे ना सिर्फ फैंस हैरान है बल्कि इनके परिवार भी काफी खुश और शॉक्ड हैं. हालांकि उनका कहना है कि ये कोई भी प्लानिंग नहीं हैं.
बता दें कि निक्की जहां WWE रेस्लर जॉन सीना से अलग होने के बाद डांसर आर्मेट चिगविंटसेव को डेट कर रही हैं. वहीं उनकी बहन ब्री बेला रेस्लर डेनियल ब्रायन के साथ अपने दूसरे बेबी को जन्म देने वाली हैं.
36 साल की निक्की बेला का ये पहला बच्चा है. निक्की ब्वॉयफ्रेंड आर्मेट चिगविंटसेव के साथ डांस रियलिटी शो 'डांसिग विद स्टार्स' का हिस्सा रह चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -