Pics: प्रभास पहनेंगे 6 करोड़ की ड्रेस, मस्तानी से लेकर जोधा तक इन किरदारों के कपड़ों की कीमत कर देगी हैरान, अक्षय ने पहनी सबसे महंगी पगड़ी
बॉलीवुड में कई फिल्में ऐसी है जो पने बड़े बजट को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. एक-एक सीन और कॉस्ट्यूम पर फिल्म मेकर और प्रोड्यूसर लाखों- करोड़ों रुपए खर्च करते हैं. लेटेस्ट रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जा रहा है कि प्रभास और पूजा हेगड़े की आने वाली फिल्म राधे-श्याम का कुल बजट 350 करोड़ रुपए है जिसमें से 6 करोड़ रुपए महज प्रभास की कॉस्ट्यूम में लगाए गए हैं. हालांकि इससे पहले भी तमाम सेलेब्स की कॉस्ट्यूम पर फिल्म का बड़ा बजट खर्च किया जा चुका है. आगे कि स्लाइड्स में जानिए फिल्में में पहने एक अब तक के सबसे महंगे कॉस्ट्यूम के बारे में.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appप्रिंस: साल 2010 की फिल्म में विवेक ओबेरॉय ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म में एक्टर का स्पेशल सूट तैयार करने में 30 लाख रुपए लगे थे.
तेवर: इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा सोनाक्षी सिन्हा को राधा नाचेगी गाने के लिए तैयार करने के लिए मेकर्स ने 75 लाख रुपए खर्च कर दिए थे.
सिंह इज ब्लिंग: फिल्म के टाइटल सॉन्ग में अक्षय कुमार ने जो काले रंग का कुर्ता, सोने की जूलरी और गोल्डन रंग की पगड़ी पहनी थी इसी लुक पर मोटी रकम खर्च की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि इस पगड़ी की अकेले की कीमत 65 लाख रुपए थी.
रोबोट: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने रोबोट फिल्म में 3 करोड़ रुपए की रोबोट ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की खासियत ये थी कि ये देखने में भारी भरकम नजर आती है लेकिन असल में ये बेहद हल्की है जिसे फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया था.
कृश 3: फिल्म में कंगना रनोट ने सुपरविलेन लुक को परफेक्ट बनाने के लिए मेकर्स ने बड़ा रकम खर्च की थी. फिल्म में सिर्फ कंगना की ही कॉस्ट्यूम पर मेकर्स ने 1 करोड़ रुपए का बजट खर्च किया था.
पद्मावत: जहां ये फिल्म खूब विवादों में रही थी वहीं फिल्म में दीपिका के लुक्स ने खूब तारीफें बटोरी थीं. फिल्म के गाने घूमर के लिए जो लहंगा दीपिका पादुकोण ने पहना था उसकी अकेले की कीमत 30 लाख रुपए बताई जाती है. एक्ट्रेस के लहंगे का वजन 30 किलो था जिसे पहनकर एक्ट्रेस ने मुश्किल डांस स्टेप्स भी किए थे. इस लहंगे को तैयार में होने में 600 दिन लगे थे. 200 क्राफ्ट्समैन ने इसे गोल्ड से तैयार किया था.
बाजीराव मस्तानी: फिल्म में दीपिका के लुक्स खूब सुर्खियों में रहे थे. मस्तानी के किरदार को परफेक्ट और यादगार बनाने के लिए मेकर्क ने 50 लाख रुपए तक का बजट कॉस्ट्यूम पर खर्च कर दिया था. आज भी दीपिका की ज्वैलरी और लुक्स खूब डिमांड में रहते हैं.
देवदास: फिल्म में चंद्रमुखी बनी अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की साड़ी और लहंगों पर मोटी रकम खर्च की गई थी. रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि उस वक्त माधुरी कपड़ों पर 15-15 लाख रुपए खर्च किए गए थे. अपने करियर की सबसे बड़ी फिल्मों में शुमार इस फिल्म में संजयलीला भंसाली कोई भी कमी नहीं रखना चाहते थे. ऐसे में उन्होंने इंडस्ट्री के टॉप फैशन डिजाइनर नीता लुल्ला, संदीप खोसला, रेजा शरीफी से कपड़े डिजाइन कराए थे.
जोधा अखबर: इस फिल्म में ऐश्वर्या का रानी लुक खूब सुर्खियों में रहा. इसे तमाम ब्राइड्स ने अपनी शादी में कॉपी किया. हालांकि फिल्म में ऐश्वर्या ने जो लहंगे पहने थे वो बेहद भारी था और उनपर बेहद बारीक वर्क किया गया था. फिल्म के लिए ऐश्वर्या की डिजाइनर नीत लुल्ला थीं फिल्म में पहले ऐश्वर्या के एक एक लहंगे 2 लाख रुपए के थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -