उपचुनाव में मिली बढ़त ने दिया एसपी कार्यकर्ताओं को झूमने का मौका, ढोल-नगाड़ों के साथ उतरे सड़कों पर
समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का यह जश्न शहर के अलग-अलग इलाकों में लगातार जारी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसमाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना था कि 2019 लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव में मिलने वाली जीत यह साबित कर रही है कि बीजेपी के प्रति लोगों का मोह अब भंग हो रहा है.
लंका (वाराणसी) में एसपी कार्यकर्ताओं ने रुझानों में आगे होने पर ढोल नगाड़ों संग अखिलेश यादव की फोटो के साथ होली मनाते हुए एक दूसरे को मिठाई खिलाकर पर बधाई दी.
उधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रूझानों में आगे होने का जश्न एसपी कार्यकर्ताओं की तरफ से मनाया गया.
मतगणना में भले अभी चुनावी नतीजे ना आए हों लेकिन जिस तरह समाजवादी पार्टी दोनों जगहों पर रुझानों में आगे चल रही है उसने प्रदेश भर में एसपी कार्यकर्ताओं को झूमने का मौका दे दिया है.
उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल के बीच आज चल रहे लोकसभा उपचुनाव के तहत गोरखपुर और फूलपुर की सीटों पर समाजवादी पार्टी के लिए जश्न का मौका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -