मच्छर को मारने वाली फॉगिंग से गर्भवती महिलाएं रहें दूर, नहीं तो बाद में पड़ेगा पछताना
इसी के चलते एक हालिया रिसर्च में बेहद चौंकाने वाली बात सामने आई है. रिसर्च के मुताबिक. गर्भवती महिलाएं यदि डीडीटी यानि मच्छर को मारने वाले कैमिकल स्प्रे के संपर्क में आती हैं तो उनके होने वाले बच्चे को ऑटिज्म होने का खतरा दोगुना बढ़ जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस रिसर्च में 10 लाख महिलाओं को शामिल किया गया जिसमें पाया गया कि डीडीटी स्प्रे, का गर्भवती महिलाओं पर क्या इफेक्ट पड़ा है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
डीडीटी स्प्रे से कैंसर और गर्भवती महिलाओं के बच्चों को ऑटिज्म के अलावा दौरे पड़ना, मितली आना और शरीर में झटके आना जैसी समस्याएं होने लगती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था में बहुत सावधानी बरतनी पड़ती है. दरअसल, इससे होने वाले बच्चे को कई बीमारियों से बचाने के लिए ऐसा किया जाता है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
आपको बता दें. ये शक्तिशाली मच्छर को मारने वाला कैमिकल स्प्रे 30 साल से भी अधिक समय से कई देशों में बैन हैं क्योंकि ये ना सिर्फ लंबे समय तक पर्यावरण को दूषित करता है बल्कि लोगों में भी इससे कई बीमारियां पनपने लगती हैं. फोटोः गूगल फ्री इमेज
कैमिकल हर जगह है और इसके खतरे भी साफ नजर आते हैं. एन्वायरन्मेंट वर्किंग ग्रुप की रिपोर्ट में ये बात भी सामने आई है कि इस बैक्टीरिया को किल करने वाले कैमिकल्स से पुरुषों में कैंसर तक देखा गया है. फोटोः गूगल फ्री इमेज
ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -