टैटू वाला प्यार! शरीर के अलग-अलग अंगो पर स्टार्स ने गुदवाया हुआ है पार्टनर्स का नाम, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
स्टार्स अपनी पर्सनल लाइफ में भी ग्लैमर का तड़का लगाना नहीं भूलते फिर चाहे पार्टनर को प्यार जताने का मौका ही क्यों ना हो. पिछले दिनों सितारों ने प्यार जताने का एक अनोखा तरीका इजात किया और अपने पार्टनर का नाम टैटू से गुदवाना शुरू किया. आगे की स्लाइड्स में हम आपको उन छोटे परदे के जोड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने लाइफ पार्टनर का नाम अपने शरीर के अंग पर गुदवाया हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में सबसे पहले नंबर है अभिनेत्री अनीता हसनंदानी का. अनीता ने अपने पति रोहित के नाम का इंग्लिश इनीशियल आर का टैटू दिल के साथ हाथ पर गुदवाया हुआ है जिसे वो अक्सर फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
इन दिनों अपनी पहली प्रेग्नेंसी को इंजॉय कर रही अभिनेत्री किश्वर मर्चेंट और सुयश दोनों ने ही एक जैसा टैटू गुदवाया हुआ है जो कि दोनो के नाम को जोड़कर तैयार किया गया है. दोनों ने अपने उंगली पर सुKish लिखवाया हुआ है.
विन्नी ने अपने पहले करवाचौथ में अपने लविंग हसबैंड धीरज धूपर को सरप्राइज देने के लिए उनका नाम अपनी रिंग फिंगर के साइड में लिखवाया था.
अभिनेता गुरमीत चौधरी ने शादी से पहले अपनी कलाई पर लेडीलव देबीना का नाम इंगलिश में यूनिक तरीके से लिखवाया था. साल 2011 में दोनों ने एक दूसरे से शादी की थी.
प्रिंस नरूल ने भी अपनी पत्नि युविका का नाम गर्दन के नीचे गुदवाया हुआ. प्रिंस युविका के लिए प्यार जाहिर करने का कोई भी मौका हाथ से फिसलने नहीं देते.
शादी के दो महीने बाद नीति ने अपने पति के नाम का टैटू बनवाया है. नीति ने बीच उंगली में पति परीक्षित के नाम को गुदवाया है. बता दें कि टीवी के फेमस शो 'इश्कबाज' से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाने वाली टीवी एक्ट्रेस नीति टेलर ने 13 अगस्त 2020 को अपने मंगेतर व आर्मी ऑफिसर परीक्षित बावा के साथ गुपचुप तरीके से शादी करके सभी को हैरान कर दिया था.
दीपिका ककर और शोएब इब्राहिम की जोड़ी के तमाम फैंस हैं. दीपिका पूरी तरह से शोएब में खोई दिखाई देती हैं. यहां तक की दोनों के नाम को मिलाकर शोएइका का बड़ा टैटू दीपिका ने अपने हाथ पर गुदवाया हुआ है.
एक्टर जय भानुशाली और माही विज का प्यार किसी के छुपा नहीं है. माही को अपने लविंग हसबैंड जय के लिए उनकी कलाई पर बने टैटू से साफ झलकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -