जब सचिन ने प्रिंस विलियम के लिए फेंकी सबसे धीमी गेंद
प्रिंस विलियम और केट ने इस दौरान मुंबई की तीन एनजीओ मैजिक बस, डोर स्टेप स्कूल और इंडियास चाइल्डलाइन के प्रतिनिधियों और बच्चों से भी बात की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद केट ने कुछ धीमी गेंद खेली. तेंदुलकर ने इसके बाद विलियम के क्रिकेट कौशल की तारीफ की.
ताज होटल में 26 नवंबर के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने वाले इस राजसी जोड़े का यह दौरे पर पहला बड़ा सार्वजनिक कार्यक्रम था.
इस राजसी जोड़े ने एनजीओ के लिए क्रिकेट बैट पर आटोग्राफ दिए और बाद में स्थानीय चैरिटी अपनालय के बच्चों के साथ मुंबई का ओपन बस टूर किया.
तेंदुलकर के पहली गेंद फेंकने के बाद एक स्कूली छात्रा ने ड्यूक आफ कैंब्रिज को गेंदबाजी की. प्रिंस विलियम ने पहली गेंद तो खेल ली लेकिन दूसरी गेंद पर वह कैच दे बैठे.
मुंबई के ओवल मैदान पर महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने रविवार को ब्रिटेन के प्रिंस विलियम के साथ क्रिकेट खेला और उन्होंने संभवत: अपनी अब तक की सबसे धीमी गेंद फेंकी.
(Photos: Solaris Images)
ऱात में ब्रिटेन के इस शाही परिवार की जोड़ी के लिए आयोजित बॉलीवुड गाला नाइट में तमाम सितारों ने शिरकत की.
उन्होंने पूर्व भारतीय क्रिकेट दिलीप वेंगसरकर और उनकी क्रिकेट अकादमी के छात्रों से भी बात की.
विलियम के साथ उनकी पत्नी केट मिडलटन भी मौजूद थी और इन दोनों ने आज भारत दौरे की शुरूआत की.
उन्होंने कहा, ‘‘यह शानदार अनुभव था. मुझे यकीन है कि यह कार्यक्रम लंबे समय तक याद रहेगा.’’
इस दौरान तेंदुलकर की पत्नी अंजलि भी ओवल मैदान पर मौजूद थी. तेंदुलकर ने इस जोड़े के साथ बातचीत और विलियम के टेनिस के लिए जुनून के बारे में बताया.
यह पूछने पर कि क्या प्रिंस ने अच्छी बल्लेबाजी की, उन्होंने कहा, ‘‘बेशक, उन्होंने गेंद को बल्ले के बीच से खेला.’’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -