वाइन पीकर घायल हुईं प्रियंका चोपड़ा, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
प्रियंका ने खुद शुक्रवार को अमेरिकी शो 'क्वांटिको' के बारे में अपने फैंस से कुछ बातें साझा की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा इन दिनों अमेरिका में 'क्वांटिको' की शूटिंग में बिजी हैं. इस दौरान उनके फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है.
अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने ट्वीट के जरिए इस बात का भी खुलासा किया कि उन्होंने शूटिंग के दौरान अपने क्रू के सदस्यों के साथ ज्यादा वाइन पी ली थी, जिसके कारण वो घायल हो गईं.
बता दें कि इस मशहूर शो के जोशुआ सफ्रान 'क्वांटिको' के निर्माता हैं. इसमें प्रियंका ने एलेक्स पैरिश का किरदार निभाया है. पैरिश एफबीआई में हैं.
एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा 'क्वांटिको' के तीसरे सीजन की शूटिंग के दौरान घायल हो गई. प्रियंका के घुटने में चोट आई है.
बता दें कि प्रियंका ने साल 2017 में फिल्म 'बेवॉच' से हॉलीवुड डेब्यू किया था. प्रियंका हॉलीवुड तक का सफर करने वाली भारतीय अदाकाराओं में से एक हैं.
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने साल 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था. उन्हें बॉलीवुड में बेहतरीन काम करने के लिए नेशनल अवॉर्ड और पद्मश्री जैसे अवॉर्ड्स से भी नवाजा जा चुका है.
प्रियंका ने ट्वीट कर कहा, शूटिंग के दौरान मेरे घुटने में चोट आई है. मेरे साथ सेट पर एक फिजियोलॉजिस्ट है और मेरे घुटने की चोट अगले तीन सप्ताह में ठीक हो जाएगी. एलेक्स वापस क्वांटिको में आ गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -