दिग्गज बॉलवुड अदाकारा प्रियंका चोपड़ा ने भी पोस्ट किया वायरल ट्रेंड का वीडियो
वैसे इन दिनों जब ये ट्रेंड बिल्कुल धडल्ले से चल रहा है तब आपको नीच दी गई प्रियंका की ये वीडियो भी ज़रूर देखनी चाहिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन मैनिक्विन ट्रेंड जैसे ज़्यादातर ट्रेंड्स जल्द ही मार्केट से बाहर चले जाते हैं.
हर साल सेल्फी से लेकर आइस बकेट चैलेंट जैसे ट्रेंड आते-जाते रहते हैं. उनमें से सेल्फी जैसे कुछ ट्रेंड्स तो लोगों के लिए ज़रूरी लाइफस्टाइल की बातों में शामिल हो जाते हैं.
वीडियो में वे अपने मेकअप टीम के साथ हैं और पूरी टीम तबतक जब की तस बनी रही जबतक वीडियो पूरा नहीं हो गया.
इस साल वायरल हुए ऑनलाइन ट्रेंड्स में मैनिक्विन चैलेंज छाया रहा. मैनिक्विन उन ऑकृतियों को कहते हैं जिन्हें कपड़ों की दुनाकों में दिखाने के लिए कपड़े पहनाकर रखा जाता है. इस ट्रेंड ने साधारण ऑफिस से लेकर सेलिब्रिटीज़ के ऑफिस तक अपना दीवाना बना लिया. इसमें करना ये होता है कि जो लोग जिस तरह है वैसे ही रहेंगे जबतक रिकॉर्डिंग शुरू से अंत तक पूरी ना हो जाए. इस वायरल ट्रेंड से जुड़ा एक वीडियो दिग्गज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने भी जारी किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -