अगर प्रियंका को किया ट्रोल तो करारा जवाब मिलेगा!!!
तस्वीर में आप हुस्न की मल्लिका प्रियंका चोपड़ा को देख सकते हैं. इस ड्रेस में वे न्यूयॉर्क में आयोजित किए गए मेट गाला में पहुंची थीं. मेट गाला एक फैशन इवेंट है जिसे मेट बॉल या Costume Institute Gala के नाम से भी जाना जाता है. ये एक सालाना इवेंट होता है जिसमें न्यूयॉर्क के Art's Costume Institute के लिए चंदा इक्ट्ठा किया जाता है. बताते चलें कि हाल में भारत आईं दिग्गज इंटरनैशनल अदाकारा प्रियंका चोपड़ा इस इवेंट को अटेंड करने वापस से अमेरिका पहुंच गई हैं. बीते मंगलवार को इस इवेंट का आयोजन किया गया था. एक तरफ अमेरिकी और बाकी के पश्चिमी जगत की मीडिया इस ड्रेस की तारीफ करते नहीं थक रही तो वहीं दूसरी तरफ भारत में ट्रोल्स इस ड्रेस को उसी दमखम के साथ ट्रोल कर रहे हैं. उन्होंने इस ड्रेस पर जमकर अपनी क्रिएटिविटी दिखाई और बड़ी बात ये रही कि उनकी ये हरकत प्रियंका तक पहुंच गई. लेकिन प्रियंका ने जो किया वो हैरत में डालने वाला है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमतौर पर ट्रोलिंग की वजह से सेलिब्रिटीज़ बौखला जाते हैं लेकिन प्रियंका ने इस ट्रोलिंग का जवाब सकारात्मक ट्रोलिंग से दिया. उन्होंने कुछ चुनिंदा तस्वीरें पोस्ट करते हुए कए लंब पोस्ट लिखा. उन्होंने लिखा कि इस क्रिएटिविटी का वे खुले दिल से स्वागत करती हैं.
वैसे प्रियंका ने इन तस्वीरों को जिस तरह के संदेश के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है वो ट्रोलिंग से लड़ने का एक सही और सकारात्मक तरीका हो सकता है.
ऑनलाइन वर्ल्ड में ट्रोलिंग एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा है. इससे आम और ख़ास कोई अछूता नहीं है. इससे लड़ने के लिए तरह-तरह के नुस्खों को लेकर बहस हो रही है.
उन्होंने अपनी बात ये लिखते हुए समाप्त की है कि वे अब अगले साल का इंतज़ार कर रही हैं और तबतक के लिए वे इन्हीं तस्वीरों से आनंद लेंगी.
वे आगे लिखती हैं कि उन्हें मेट गाला का इवेंट इसलिए भी पसंद है क्योंकि इससे फैशन को लेकर क्रिएटिविटी दिखने का हर किसी को भरपूर मौक मिलता है.
वे आगे लिखती हैं कि उन्होंने इस ट्रोलिंग सीरीज़ में से वो तस्वीरों चुनकर पोस्ट की हैं जो उन्हें बेहद पसंद आईं. वहीं उन्होंने ट्रोल्स पर तंज कसते हुए लिखा है कि उन्हें जानकर खुशी हुई कि ये ड्रेस सिर्फ और सिर्फ फैशन ही नहीं बल्कि और चीज़ों के काम आ सकी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -