प्रो-कबड्डी होस्ट और मॉडल सोनिका चौहान की दुर्घटना में हुई दर्दनाक मौत!
Picture Credit: Twitter & Instagram
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppPicture Credit: Twitter & Instagram
Picture Credit: Twitter & Instagram
देखिए इनकी कुछ और तस्वीरें.
आपको बता दें कि सोनिका चौहान स्पोर्टस एंकरिंग के अलावा Channel V पर वीडियो जोकी का काम भी कर चुकी हैं. Chat conversation end
अभिनेता बिक्रम चट्टोपाध्याय गाड़ी ड्राईव कर रहे थे. उसी दौरान रासबिहारी एवेन्यू चौराहे के निकट दूसरी लेन से आ रही कार से बचने की कोशिश में उनकी गाड़ी फुटपाथ पर चढ़ गयी.
मॉडल सोनिका चौहान ने लॉ मेरेटिनिरी कोलकाता गर्लस स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की. ग्लैमर की दुनिया में अपनी किस्मत आजमाने के लिए साल 2013 में मिस डिवा काम्पीटिशन में सोनिका चौहान ने हिस्सा लिया.
पुलिस ने बताया हैं कि ये घटना सुबह करीब 4.30 बजे की है. अभिनेता बिक्रम और मॉडल सोनिका चौहान को पास के अस्पताल में ले जाया गया. जहां मॉडल सोनिका को मृत घोषित कर दिया गया. अभिनेता बिक्रम चट्टोपाध्याय को सिर पर काफी गंभीर चोट आई है.
वे India's Fashion Circuit की बहुचर्चित मॉडल थी. 28 साल की उम्र में ही सोनिका आसमान की बुलंदियों को छूने ही लगी थीं कि अचानक ये दुर्भाग्यपुर्ण दुर्घटना ने उनकी जिंदगी और सपने दोनों को हमेशा के लिए सुला दिया.
सोनिका चौहान अपनी कार Toyota Corolla Altis में अपने ब्वॉयफ्रेंड अभिनेता बिक्रम चट्टोपाध्याय के साथ शनिवार को कोलकाता के लेक मॉल में जा रही थीं.
उसके बाद मॉडल सोनिका चौहान प्रो-कबड्डी वर्ल्डकप 2016 को होस्ट करती नज़र आई.
मिस इंडिया की फाइनलिस्ट रह चुकी मॉडल और प्रो-कबड्डी शो की होस्ट सोनिका चौहान की कोलकाता में कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -