चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल तक पहुंचने का गर्व: कोहली
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित ओवरों में भारत के सामने 339 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे कोहली की टीम हासिल नहीं कर पाई और 158 रनों पर सिमट गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकप्तान कोहली ने कहा, पाकिस्तान ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर हमसे वो गलतियां करवाई, जो वे चाहते थे. हमें यह कहने में कोई शर्म नहीं है कि हमने फाइनल मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया.
कोहली ने कहा, एक टीम के तौर पर हमें स्वयं पर गर्व है. हम यहां से सिर ऊंचा करके जा रहे हैं, क्योंकि खिताब की प्रबल दावेदार टीम होने के नाते हमने पूरा प्रयास करते हुए फाइनल में जगह बनाई. हम जानते हैं कि एक टीम के तौर पर हमने किस प्रकार के दबाव का सामना किया है.
बताते चलें कि बीते रविवार की शाम पाकिस्तान ने भारत को 180 रनों से हराकर पहली बार ICC Champions Trophy टूर्नामेंट का खिताब जीता है.
आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पाकिस्तान टीम से करारी शिकस्त झेलने वाली भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली का कहना है कि भले ही उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन उन्हें इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का गर्व है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -