एक्सप्लोरर
'देश की गौरव' पीवी सिंधु के साथ प्लेन में हुई बदतमीजी, बैडमिंटन स्टार ने ट्विटर पे जाहिर किया गुस्सा

1/7

बता दें पिछले दिनों क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और हरभजन सिंह को भी कुछ अन्य एयरलाइंस के साथ परेशानियों का सामना करना पड़ा था.
2/7

ट्विटर पर हुई हलचल के बाद इंडिगो एयरलाइंस भी हरकत में आई, इंडिगो ने सिंधु के ट्वीट के जवाब में लिखा "हम आपसे बात करना चाहते हैं. कृपया यह पुष्टि करें कि हम आपके रजिस्टर्ड नंबर पर आपसे संपर्क कर सकते हैं?"
3/7

सिंधु ने लिखा, "यदि इस तरह के लोग प्रतिष्ठित इंडिगो जैसी एयरलाइन में ऐसा बर्ताव करेंगे, तो ऐसे में उनकी प्रतिष्ठा खराब हो जाएगी." बता दें ट्विटर पर कई लोगों ने अपने 'राष्ट्र की गौरव' के साथ बुरा व्यवहार करने के लिए एयरलाइन्स की आलोचना की है.
4/7

ट्विटर पर लोगों ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू को टैग कर लिखा, "यह वास्तव में शर्मनाक है. अशोक गजपति जी कृपया इस बात पर गौर करें. पीवी सिंधु हमारे राष्ट्र की गौरव हैं और हमें किसी भी महिला के साथ दुर्व्यवहार नहीं होने देना चाहिए."
5/7

शनिवार, 4 नंवबर की सुबह 22 साल की सिंधु जब मुंबई आ रही है थीं तब इंडिगो के ग्राउंड स्टाफ मेंबर ने उनके साथ बदतमीजी की. चौंकाने वाल बात तब हुई जब एयर होस्टेस आशिमा ने ग्राउंड स्टाफ को अपने यात्रियों के सामने सलीके से पेश आने के लिए कहा, इसके बाद ग्राउंड स्टाफ आशिमा से भी बदतमीजी से पेश आने लगा.
6/7

भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु भी उन लोगों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जिन्हें इंडिगो एयरलाइंस से शिकायत है. 2016 के रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडल विजेता ने मुंबई एयरपोर्ट के इंडिगो एयरलाइंस के ग्राउंड स्टाफ पर ट्विटर के जरिए अपना गुस्सा जाहिर किया है.
7/7

सिंधु ने ट्विटर पर लिखा, "ग्राउंड स्टाफ (स्किप्पर) अजितेश मेरे साथ बहुत ही बुरी तरह से पेश आए. एयर होस्टेस आशिमा ने उन्हें पैसेंजर्स के साथ ठीक से व्यवहार करने की सलाह दी, लेकिन आश्चर्य की बात यह है कि वह उनके साथ भी बदतमीजी करने लगे."
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion