पहाड़ों के बीच बने बेहद आलीशान घर में रहती हैं बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत, बनाने में खर्च किए थे 30 करोड़, देखें Inside तस्वीरें
सोशल मीडिया पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर बेबाकी से अपनी राय रखने वाली बॉलीवुड की क्वीन यानी कंगना रनौत हमेशा सुर्खियों में छाई रहती हैं. बता दें कि कंगना जितनी स्टाइलिश दिखती हैं वह उतने ही शानदार घर में भी रहती हैं. कंगना ने हाल ही में अपने होम टाउन मनाली में 30 करोड़ रुपये का आलीशान बंगला बनाया था. आइए एक नजर डालते हैं उनके लग्जरी हाइस की इनसाइड तस्वीरों पर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकंगना अक्सर अपने परिवार के साथ अपने इस घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हैं.
कंगना के इस घर की एंट्री भी काफी अट्रैक्टिव है. दरअसल एंट्रेस पर एंटीक आइटम्स हैंग किए गए हैं.
कंगना के बेडरूम में क्लासिकल आर्मचेयर और जयपुर रग्स कार्पेट रखे गए हैं.
कंगना के इस आलीशान घर में 8 बेडरूम के अलावा डाइनिंग रूम, फायर प्लेस, जिम, योगा रूम भी हैं. घर के सभी कमरे दुबई स्टाइल में बने हैं. सजावट के लिए देश के कई राज्यों से सामान मंगवाए गए हैं.
कंगना के इस लग्जरी होम में 8 बेडरूम हैं. वहीं कंगना का कमरा बेहद ही खूबसूरती से सजाया गया हैं. कंगना के इस घर की खास बात है यहां का हिमाचली लुक. घर का इंटीरियर ऋचा बहल द्वारा किया गया है. बता दें कि कंगना के इस खूबसूरत घर की तस्वीरें आर्किटेक्चुअल डाइजेस्ट इंडिया मैग्जीन में क्लिक की गई थीं.
कंगना के इस शानदार बंगले के गेस्ट रूम को ऑरेंज लेन से डिजाइन किया गया है.
बता दें कि कंगना ने अपने इस सपनों के महल को बनवाने के लिए 10 करोड़ रुपये में जमीन खरीदी थी. 20 करोड़ की लागत के बाद कंगना का खूबसूरत घर बनकर तैयार हुआ है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो कंगना के पास फिल्मों की लंबी लाइन लगी है. जल्द ही वह पर्दे पर 'थलाइवी' में नजर आएंगी. इस फिल्म में कंगना ने दिवंगत अभिनेत्री-राजनीतिज्ञ जे जयललिता की भूमिका निभाई है. वे ‘तेजस ’, ‘धाकड़’ और मणिकर्णिका-द लीजेंड के सिक्वल में भी नजर आएंगी.
बता दें कि हाल ही में कंगना रनौत ने अपनी बहन रंगोली, भाई अक्षत और दो कजिन को भी तोहफे में चंडीगढ़ की शानदार लोकेशन पर लग्जरी फ्लैट खरीदकर दिए हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंगना ने इन लैविश प्रॉपर्टीज को खरीदने के लिए चार करोड़ रुपये खर्च किए हैं. कंगना ने अपनी बहन और भाइयों के लिए ये फ्लैट एयरपोर्ट के सबसे नजदीक एरिये में खरीदें हैं. इस जगह से मॉल और रेस्टोरेंट काफी पास हैं
गौरतलब है कि कंगना के पिता अमरदीप रनौत एक बिजनेसमैन हैं जबकि उनकी मां आशा रनौत स्कूल टीचर हैं. रंगोली उनकी बड़ी बहन हैं और उनकी मैनेजर भी हैं. रंगोली के साथ एसिड अटैक जैसा दर्दनाक वाकया हो चुका है. कंगना का एक छोटा भाई अक्षत भी है जिसकी हाल ही में शादी हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -