एक्सप्लोरर
इसीलिए अब तक किसी एक्टर को जैकलीन फर्नांडिस ने नहीं किया डेट, खुद बताई डेट ना करने बात

1/9

आपको बता दें. 7 सितंबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘ड्राइव’ में एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के साथ नजर आएंगी.फोटोः इंस्टाग्राम
2/9

जैकलीन का कहना है कि मेरे पास काम का इतना स्ट्रेस है ऐसे में मुझे हर वक्त अपने पास एक व्यक्ति की जरूरत नहीं है.फोटोः इंस्टाग्राम
3/9

इसमें कोई शक नहीं कि को-स्टार्स को ऑफस्क्रीन एक-दूसरे से प्यार हो जाता है लेकिन जैकलीन सबसे अलग हैं. वे कहती हैं कि बहुत से एक्टर्स मेरे अच्छे दोस्त हैं. मैं उन्हें प्यार करती हूं. उनके साथ वक्त बिताती हूं. लेकिन किसी के साथ डेट पर जाने के लिए अभी मैं नहीं सोच सकती.फोटोः इंस्टाग्राम
4/9

जैकलीन ये भी कहती हैं कि अपने करियर के इस मोड़ पर वे रिलेशनशिप को हैंडल नहीं कर सकती.फोटोः इंस्टाग्राम
5/9

जैकलीन रिलेशनशिप में पड़कर अपनी लाइफ में स्ट्रेस को और अधिक नहीं बढ़ा सकतीं. वे कहती हैं कि मैं इंडिपेंडेंड हूं और अपने तरीके से चीजों को करना पसंद करती हूं.फोटोः इंस्टाग्राम
6/9

जैकलीन कहती हैं कि मेरे पास डेट पर जाने के लिए वक्त नहीं है. अपने काम के कारण मुझे बहुत से लोगों से मिलना पड़ता है. मैं सोशली काफी एक्टिव हूं. इन सबमें लव लाइफ की जगह नहीं हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
7/9

जैकलीन कहती हैं कि यदि आप रोजाना रात 11 बजे तक काम करते हैं तो आपके पास लव लाइफ के लिए वक्त ही कहा हैं.फोटोः इंस्टाग्राम
8/9

हाल ही में एक मैग्जीन को जैकलीन ने बताया था कि उनकी जिंदगी में प्यार की कोई जगह नहीं है. हालांकि लोग जब इस बात पर हैरानी जताते हैं तो जैकलीन ये फनी लगता है.फोटोः इंस्टाग्राम
9/9

जैकलीन फर्नांडिस इस समय अपनी फिल्म ‘रेस 3’ की सफलता के बाद सातवें आसमान पर है. प्रोफेशनल तौर पर जैकलीन काफी बिजी चल रही है ऐसे में
उनके पास प्यार के लिए वक्त नहीं है.फोटोः इंस्टाग्राम
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
