Bigg Boss 14: घर में हंगामा मचाने को तैयार राधे मां, यहां जानिए छोटी स्कर्ट से लेकर शाही स्नान तक खड़े कर चुकी हैं ये विवाद
साल 2017 में दिल्ली के विवेक विहार थाने में एसएचओ संजय शर्मा ने राधे मां को अपनी कुर्सी बैठाया, जिसकी बाद वह विवादों में घिर गई. यहां एसएचओ संजय शर्मा के साथ पुलिस वाले हाथ जोड़कर उनका दर्शन करते रहे.तत्काल कार्रवाई करते हुए संजय शर्मा को लाइन हाजिर होना पड़ा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2015 में राधे मां की मिनी स्कर्ट वाली तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों पर काफी विवाद भी हुआ था. इन फोटोज़ को साल 2015 में राहुल महाजन ने शेयर किया था, जो खुद बिग ब़ॉस के कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
विवाद बढ़ता देख राधे मां ने सफाई दी थी कि किसी भक्त ने उन्हें ये मिनी स्कर्ट गिफ्ट दी और उसे पहनने की अपील की थी.
मी टू कैंपेन के बारे में बात करते हुए राधे मां ने कहा, ये गलत हो रहा है, पर मैं चाहती हूं कि जब अत्याचार हो औरत उसी टाइम अपनी आवाज उठाए. राधे मां के इस बयान से साफ है कि वो मी टू को सपोर्ट तो कर रही हैं लेकिन जो लोग सालों पुराने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को साझा कर रहे राधे मां उनके समर्थन में नहीं हैं
फरवरी 2019 में राधे मां ने कुंभ मेले में जाकर डूबकी लगाने को लेकर विवादों में रही. उनको शाही स्नान में करने के लिए कुंभ मेले में एंट्री नहीं मिली. वह जूना अखाड़े की महामंडेलश्वर हैं.
राधे मां की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती हैं. पिछले साल जुलाई में हरियाणा के पानीपत राधे मां प्रवचन के लिए पहुंची थी. यहां एक पत्रकार ने उन पर संगीन आरोप लगाए, जिसका वीडियो काफी तेजी से वायरल हुआ. पत्रकार ने आरोप लगाया था कि राधे मां ने हाथापाई की थी और उनसे बदसलूकी थी.
राधे मां का असली नाम सुखविंदर कौर हैं. उनके हाथों में हाथों में त्रिशूल, लाल रंग का जोड़ा, लाल लिपस्टिक, बालों में गुलाब का फूल लगाए हुए राधे मां का पहनावा काफी आकर्षिकत करता है.
टीवी का पॉपुलर और विवादित रहना वाला शो बिग बॉस का 14वां सीजन 3 अक्टूबर से ऑनएयर हो रहा है. इस सीजन में स्वयंभू देवी राधे मां भी बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा ले रही हैं. इनके शामिल होने भर से ही शो को लेकर चर्चा शुरू हो गई है और राधे मां विवादों में घिर गई हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -