देखिए उन्नाव-कठुआ रेप के विरोध में राहुल गांधी के कैंडल मार्च की तस्वीरें, प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी हैं शामिल
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआधी रात को राहुल गांधी के साथ भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मार्च में शामिल हैं. इससे पहले दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने पार्टी कार्यकर्ताओं से बड़ी संख्या में जुटने का आह्वान किया था.
यहां देखें कैंडल मार्च की तस्वीरें...
वहीं राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया था, ''लाखों भारतीयों की तरह मेरे दिल को भी चोट पहुंची है. भारत अपनी महिलाओं के साथ इस तरह का बर्ताव और आगे जारी नहीं रख सकता है. हिंसा और न्याय की मांग के लिए आज रात मेरे साथ शांति पूर्ण कैंडलमार्च के लिए इंडिया गेट पर आइए.''
लेकिन अभी तक आरोपी विधायक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. यूपी की योगी सरकार ने आज हाईकोर्ट में कहा कि विधायक के खिलाफ कोई सबूत नहीं है इसलिए उनकी गिरफ्तारी नहीं हुई. इसी को लेकर कांग्रेस लगातार मोदी सरकार पर हमले बोल रही है.
देश में उन्नाव और कठुआ गैंगरेप केस से हंगामा मचा हुआ है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उन्नाव और कठुआ गैंगरेप के विरोध में इंडिया गेट पर कैंडल मार्च के लिए पहुंच चुके हैं.
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में एक लड़की ने बांगरमऊ से बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर बलात्कार और उसके पिता को जेल में मरवाने का आरोप लगाया है.
उन्नाव-कठुआ की घटना के खिलाफ महिला कांग्रेस ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विरोध प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने देश भर में 17 अप्रैल को काला दिवस के तौर पर मनाने का एलान किया है.
उनके साथ कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता भी कैंडल मार्च में शामिल हैं. दिल्ली के कांग्रेस मुख्यालय से लेकर इंडिया गेट तक ये कैंडल मार्च निकाला जा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -