एक बार फिर साथ जीने-मरने को तैयार मुंबई, बारिश के बीच मुंबईकरों ने लोगों के लिए खोले अपने घरों के दरवाज़े
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में आज भारी बारिश से लोगों का हाल बेहाल हो गया है. सुबह से हो रही भारी बरसात से जगह-जगह जलभराव के चलते कभी न रुकने वाली मुंबई की चाल रुक सी गई है. मुंबई, नवी मुंबई और ठाणे क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने भारी बारिश से पैदा हुई स्थिति की समीक्षा करने के बाद निर्देश जारी किए. आज मुंबई में हाई टाईड का अलर्ट भी था और लोगों को समंदर से दूर रहने के लिए कहा गया है. इसी बीच अपनी जीवटता के लिए मशहूर मुंबई एक बार फिर एक-दूसरे के लिए जीने को तैयार है और इसके लिए लोगों ने बारिश में फंसे हुए लोगों के लिए अपने दरवाज़े खोल दिए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवहीं अंतरा लिखती हैं कि अगर कोई वर्सोवा में फंसा हो तो उन्हें मैसेज करे. बारिश रुकने तक लोग उनके यहां ठहर सकते हैं.
अनविता लिखती हैं कि बांद्रा में फंसे लोग उन्हें ट्विटर पर मैसेज कर सकते हैं.
किरण नाम की यूज़र दादर, माटुंगा, सायन और परेल में फंसे लोगों की मदद के लिए तैयार हैं.
मलाड वेस्ट के लोगों के लिए डोर्कू नाम के हैंडल ने लिखा है कि वो उनसे मदद ले सकते हैं.
वहीं शगुन लिखती हैं कि कांदीवली ईस्ट और डब्लयूएचई में फंसे लोगों के स्वागत के लिए वे पूरी तरह से तैयार हैं.
एक और स्टैंडअप कमिडियन सुपर्ण वर्मा ने लिखा है कि मलाड में फंसे लोग उनसे मदद लेने में किसी तरह की हिचकिचाहट मत महसूस करें.
पीडब्यूनेहा नाम के हैंडल ने लिखा है कि अगर जो कोई शेर ए पंजाब या अंधेरी ईस्ट में फंसा है तो उनसे मदद ले सकता है.
अपनी स्टैंडअप कॉमेडी के लिए मशहूर ऐसी तैसी डेमोक्रेसी ग्रुप के वरुण ग्रोवर ने लिखा है कि उनके पास भी ठाकुर कॉमप्लेक्स में जगह है. ऐसे में कांदिवली, बोरीवली, मलाड जैसी जगहों में फंसे लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं.
वहीं बीजेपी की प्रीति गांधी ने लिखा है कि जुहू बीच के आस-पास फंसे हुए लोग उनके यहां ठहर सकते हैं.
ट्विटर पर तो ये एक कैंपेन का रूप ले चुका है जिसके लिए #RainHosts का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसी हैशटैग को इस्तेमाल करके लोग इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के सहारे जानकारी दे रहे हैं कि फंसे हुए लोग उनके यहां शरण ले सकते हैं. ऐसे ही एक ट्वीट में फे डिसूज़ा नाम की एक यूज़र ने लिखा कि अगर किसी को लोअर परेल में रहने की जगह चाहिए तो उनके ऑफिस के दरवाज़े खुले हुए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -