राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर कुछ इस अंदाज में दिखे मंगेतर के साथ
वहीं प्रतीक 32 साल के हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर अपनी होने वाली मंगेतर यानी कि निर्देशक-एडिटर सान्या सागर के साथ गोवा में छुट्टी मना रहे हैं. गोवा में दोनों ने छुट्टियां तो मनाई ही साथ ही खूब तस्वीरें खिचवाईं. कई तस्वीरों में से एक ऐसी भी तस्वीर थी जो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हुई.
प्रतीक ने एक इंटरव्यू में कहा, सान्या और मेरे परिवारजन ने निर्णय किया कि एक अच्छे दिन यानी बसंत पंचमी में इस रिश्ते को शादी करके एक-दूसरे को अपना ले. वो मेरी बेहद अच्छी जीवन संगिनी साबित होंगी. यह मेरे लिए भगवान की और से आर्शीवाद हैं जिसके लिए मैं भगवान का शुक्रिया अदा करता हूं.
उन्होंने मुंबई के नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टैक्नोलॉजी से पढ़ाई की.
अभी सान्या लंदन के 'लंदन फिल्म अकादमी' कॉलेज से फिल्म मेकिंग में डिप्लोपमा कर रही हैं.
उन्हें फिल्म 'जाने तू या जाने ना' के लिए फिल्म फेयर अवॉर्ड और स्टारडस्ट अवॉर्ड भी मिल चुका है.
बता दें कि मशहूर एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर हैं.
साथ ही सान्या सुधीर मिश्रा के प्रोड्कशन में हाथ भी आजमा रही हैं.
प्रतीक ने साल 2008 में फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से बड़े पर्दे पर डेब्यू किया.
सान्या अपने इंस्टा अकाउंट पर ऐसी ही कई पूल साइड फोटो को शेयर करती रही हैं.
प्रतीक की मंगेतर सान्या सिर्फ 27 साल की हैं.
दोनों ही एक-दूसरे को पिछले आठ साल से जानते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -