फिल्म में कुछ भी आपत्तिजनक है, तो उसे ठीक किया जाना चाहिए: गुलाब चंद कटारिया
पद्मावती को लेकर वाद-विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताज़ा बयान राजस्थान के गृहमंत्री गुलाब चंद कटारिया की ओर से आया है जिसमें उनकी मिली-जुली प्रतिक्रिया शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकटारिया ने कहा कि रानी पद्मावती को जाति के आधार पर नहीं देखा सकता है. वह देश की प्रतीक हैं और अगर फिल्म में लोगों की भावनाओं को आहत करने वाली बातें है, तो उसे ठीक किया जाना चाहिए.
राजस्थान के गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि ‘पद्मावती’ के रिलीज होने पर प्रदेश में कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने कहा कि फिल्म में अगर कुछ भी आपत्तिजनक है, तो उसे ठीक किया जाना चाहिए.
इस बीच उदयपुर में फिल्म की रिलीज पर किसी तरह का बैन नहीं लगाया गया है. जिला पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि फिल्म के प्रदर्शन पर बैन को लेकर कोई निर्देश जारी नहीं किया गया है.
गौरतलब है कि राजपूत समाज के लोग संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -