Exit Poll 2024
(Source: Poll of Polls)
In Pics: रजनीकांत से लेकर अनिल कपूर तक, इन एक्टर्स के साथ श्रीदेवी की जोड़ी को किया गया सबसे ज्यादा पसंद
श्रीदेवी, कमल हासन- फिल्म 'सदमा' श्रीदेवी के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है. इस फिल्म में उनके साथ कमल हासन की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई थी. आपको जानकर हैरानी होगी कि श्रीदेवी और कमल हासन ने एक साथ अलग-अलग भाषाओं में 27 फिल्मों में साथ काम किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहिंदी सिनेमा की पहली सुपरस्टार कही जाने वाली श्रीदेवी ने 80 और 90 के दशक में करोड़ों दिलों पर राज किया. उन्होंने ना सिर्फ हिंदी बल्कि मलयालम, तमिल, तेलगु फिल्मों में भी शानदार काम किया. यूं तो श्रीदेवी ने अपने समय में इंडस्ट्री के हर बड़े एक्टर के साथ काम किया जिनमें जीतेंद्र, अनिल कपूर जैसे एक्टर्स के साथ उनकी जोड़ी कुछ ज्यादा ही मशहूर हुई. तो चलिए आज की इस खास पेशकश में हम आपको श्रीदेवी के साथ उन हीरो की जोड़ी के बारे में बताते हैं जिसे दर्शकों ने कई बार पर्दे पर देखा और खूब प्यार दिया.
श्रीदेवी, जीतेंद्र- साल 1983 में आई फिल्म 'हिम्मतवाला' में पहली बार जीतेंद्र और श्रीदेवी की जोड़ी नज़र आई जो सुपरहिट रही. इस फिल्म के बाद दोनों ने 16 फिल्मों में साथ काम किया, जिनमें से 11 फिल्में सुपरहिट रही. उस वक्त जीतेंद्र की जोड़ी दर्शकों के साथ-साथ निर्माता-निर्देशकों की भी पहली पसंद बन गई थी.
श्रीदेवी, रजनीकांत- श्रीदेवी और रजनीकांत की जोड़ी 20 फिल्मों में दिखाई दी. ये उस वक्त की बात है जब श्रीदेवी फिल्म में काम करने के लिए रजनीकांत से ज्यादा फीस लेती थीं. खबरों की मानें तो फिल्म 'मूंदरू मुड़ीछु' के लिए श्रीदेवी को पांच हजार रुपये फीस मिली थी और रजनीकांत को सिर्फ 2 हजार रुपये.
श्रीदेवी, ऋषि कपूर- सुपरहिट फिल्म 'नगीना' में श्रीदेवी और ऋषि कपूर की जोड़ी को भला कौन भूल सकता है. इस फिल्म में पहली बार दोनों की जोड़ी पर्दे पर दिखाई दी थी. जिसके बाद ऋषि कपूर और श्रीदेवी ने 6 फिल्मों में साथ काम किया.
श्रीदेवी, अनिल कपूर- एक के बाद एक इस जोड़ी ने 13 फिल्मों में काम किया जिसमें, 'लम्हे', 'मिस्टर इंडिया', 'मिस्टर बेचारा', 'जुदाई', 'लाडला' जैसी कई शानदार फिल्में शामिल हैं. पहली बार अनिल कपूर और श्रीदेवी की जोड़ी 'मिस्टर इंडिया' में दिखाई दी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -