139 सालों में पहली बार सूखा नासिक का पवित्र रामकुंड!
गोदाप्रेमी शहरी कार्रवाई समिति के देवांग जानी ने कहा, ‘‘करीब 139 वर्ष बाद रामकुंड सूख गया है क्योंकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने गंगापुर बांध से नदी में पानी छोड़ना बंद कर दिया है..दरअसल पीने के लिए पानी रखना उनकी पहली प्राथमिकता है.’’
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाराष्ट्र में सूखे की स्थिति और विकट होती जा रही है और गोदावरी नदी का पवित्र स्नान घाट रामकुंड पिछले 139 सालों में पहली बार सूख गया है, जिससे धार्मिक अनुष्ठान लगभग रूक गये हैं.
घाट पर श्राद्ध कार्य और मृतकों की अस्थियां प्रवाहित करने जैसे धार्मिक अनुष्ठान होते हैं लेकिन मौजूदा हालात में वे कार्य फिलहाल नहीं हो पा रहे हैं.
सूखे की गंभीर स्थिति और पिछले साल कम बारिश के कारण गंगापुर बांध में जल स्तर के नीचे जाने से रामकुंड सूख गया है.
देवांग जानी ने कहा कि पिछले तीन सालों में अपर्याप्त बारिश के कारण यह स्थिति पैदा हुई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -