In Pics: कोरोना वायरस महामारी के बीच हुई राणा और मिहिका की शादी, नियमों के पालन के साथ शामिल हुए ये स्टार्स
राणा-मिहिका की शादी तेलुगु और मारवाड़ी परंपरा से हुई. मिहिका की मां बंटी बजाज ने शादी का डेकोरेशन किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक वीडियो में जहां राणा अपनी पत्नी के साथ सात फेरे लेते दिखाई दे रही है और मिहिका पत्नी को देखकर मुस्कुरा रही हैं. वहीं एक फोटो में मिहिका बजाज शरमाती हुई नजर आ रही हैं.
राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज ने हैदाराबाद में दो परंपराओं के साथ 8 अगस्त को शादी की. इस शादी में परिवार के लोग और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए. यह शादी हैदराबाद के रामा नायडू स्टुडियो में हुई.
राणा दग्गुबाती और उनकी लेडी लव मिहिका बजाज की शादी के फंक्शन की फोटो सानमे आई है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
राणा-मिहिका की शादी में समांथा अक्किनेनी और नागा चैतन्य भी शामिल हुए हैं. समांथा ने मिहिका की मेहंदी सेरेमनी में भी शामिल हुए.
राणा-मिहिका की शादी में कुछ सावधानियां भी रखी गई थी. शादी में शामिल होने वाली सभी मेहमानों और शादी से संबंधित गतिविधियां करवाने वालों का कोविड-19 टेस्ट भी हुआ.
कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए राणा और मिहिका की शादी में महज 30 खास मेहमानों को ही बुलाया गया था. शादी में आए मेहमानों ने मास्क पहने हुए है.
साउथ के सुपरस्टार राम चरण अपनी पत्नी उपासना के साथ राणा-मिहिका की शादी में हुए थे. इस दौरान राम चरण-राणा दग्गुबाती के साथ मस्ती करते हुए भी नजर आए.
मिहिका ने अपनी शादी में हल्का गुलाबी रंग का लहंगा पहना है. तो चलिए आपको दिखाते है दोनों की शादी की फोटो. साथ ही इसकी मैचिंग की ज्वैलरी पहनी हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -