एक्सप्लोरर
Ranveer Singh के गैराज में खड़ी हैं एक करोड़ की मर्सिडीज बेंज से 3 करोड़ की लेम्बोर्गिनी तक, देखें एक्टर की कारों का कलेक्शन
![](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/03125430/ranveer-singh-car-collection.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
1/8
![रेंज रोवर वोग रणवीर सिंह के कार कल्केशन में एक रेंज रोवर वोग भी शामिल है. व्हाइट कलर की ये लग्जरी एसयूवी 5.0 लीटर, वी8 इंजन से लैस है. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.58 करोड़ रुपये है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02153058/Land-Rover-Range-Rover-Vogue.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रेंज रोवर वोग रणवीर सिंह के कार कल्केशन में एक रेंज रोवर वोग भी शामिल है. व्हाइट कलर की ये लग्जरी एसयूवी 5.0 लीटर, वी8 इंजन से लैस है. इस एसयूवी की एक्स शोरूम कीमत 1.58 करोड़ रुपये है.
2/8
![Aston Martin Rapide S एस्टन मार्टिन रेपिड एस रणवीर सिंह के पास सबसे महंगी कार है. ये 6.0-लीटर V12 इंजन द्वारा संचालित होती है जो 552 Bhp पावर और 620 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कार का इंटीरियर हैंड-मेड लग्जरी के साथ है. इस कार की कीमच 3.29 करोड़ रुपये](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02152931/Aston-Martin-Rapide-S.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Aston Martin Rapide S एस्टन मार्टिन रेपिड एस रणवीर सिंह के पास सबसे महंगी कार है. ये 6.0-लीटर V12 इंजन द्वारा संचालित होती है जो 552 Bhp पावर और 620 Nm टॉर्क जनरेट करता है. कार का इंटीरियर हैंड-मेड लग्जरी के साथ है. इस कार की कीमच 3.29 करोड़ रुपये
3/8
![मर्सडीज़ बेंज जीएलएस रणवीर सिंह के कार कलेक्शन में एक Mercedes Benz GLS है. इसकी शोरूम कीमत 83 लाख रुपये है. रणवीर सिंह को अक्सर इस गाड़ी में स्पॉट किया जाता है. इसमें 3.0 लीटर, वी6 इंजन है जो कि अधिकतम 255 बीएचपी का पावर और 620 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02152732/206-mercedes-benz-gls-ranveer-singh-ffb1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मर्सडीज़ बेंज जीएलएस रणवीर सिंह के कार कलेक्शन में एक Mercedes Benz GLS है. इसकी शोरूम कीमत 83 लाख रुपये है. रणवीर सिंह को अक्सर इस गाड़ी में स्पॉट किया जाता है. इसमें 3.0 लीटर, वी6 इंजन है जो कि अधिकतम 255 बीएचपी का पावर और 620 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है.
4/8
![रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपने स्टाइल के लिए तो जाने ही जाते हैं वहीं वे खुद को किसी भी कैरेक्टर में ढाल लेते हैं. उन्होंने बॉलीवुड को बेहद शानदार फिल्में दी हैं. यही वजह है कि रणवीर सिंह की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. वैसे बता दें कि रणवीर सिंह एक्टिंग से तो बेहद प्यार करते ही हीं वहीं वे ऑटोमोबाइल के भी काफी शौकिन हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के गैरेज में बेहद महंगी गाड़ियों का क्लेक्शन है. एस्टन मार्टिन से लेकर मारुति सियाज़ तक, रणवीर सिंह के गैराज में सब कुछ है.आइए एक नजर डालते हैं रणवीर सिंह के कार कलेक्शन पर.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/02152216/Capture.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रणवीर सिंह बॉलीवुड के ऐसे एक्टर हैं जो अपने स्टाइल के लिए तो जाने ही जाते हैं वहीं वे खुद को किसी भी कैरेक्टर में ढाल लेते हैं. उन्होंने बॉलीवुड को बेहद शानदार फिल्में दी हैं. यही वजह है कि रणवीर सिंह की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. वैसे बता दें कि रणवीर सिंह एक्टिंग से तो बेहद प्यार करते ही हीं वहीं वे ऑटोमोबाइल के भी काफी शौकिन हैं. रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के गैरेज में बेहद महंगी गाड़ियों का क्लेक्शन है. एस्टन मार्टिन से लेकर मारुति सियाज़ तक, रणवीर सिंह के गैराज में सब कुछ है.आइए एक नजर डालते हैं रणवीर सिंह के कार कलेक्शन पर.
5/8
![लैंड क्रूजर प्राडो रणवीर के पास लैंड क्रूजर प्राडो कार भी है. इसमें 3.0 लीटर डीजल इंजन है साथ ही 170 बीएचपी पावर और 410 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनेरेट करती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/25235913/ranveer-singh-2.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लैंड क्रूजर प्राडो रणवीर के पास लैंड क्रूजर प्राडो कार भी है. इसमें 3.0 लीटर डीजल इंजन है साथ ही 170 बीएचपी पावर और 410 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनेरेट करती है.
6/8
![मारुति सुजुकी सियाज रणवीर से कापस मारुति सुजुकी सियाज भी है. 2014 में लॉन्चिंग के दौरान मारुति ने रणवीर सिंह को ये गाड़ी गिफ्ट की थी. इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 8.04 लाख रुपये से स्टार्ट होती है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/12/09070449/WhatsApp-Image-2019-12-09-at-1.30.07-AM.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मारुति सुजुकी सियाज रणवीर से कापस मारुति सुजुकी सियाज भी है. 2014 में लॉन्चिंग के दौरान मारुति ने रणवीर सिंह को ये गाड़ी गिफ्ट की थी. इसकी भारत में एक्स शोरूम कीमत 8.04 लाख रुपये से स्टार्ट होती है.
7/8
![Lamborghini Urus रणवीर सिंह ने 2019 की शुरुआत में लेम्बोर्गिनी उरुस को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया था. यह कार सबसे तेज SUVs है जिसमें एज डिज़ाइन है. उरुस पहले चार-दरवाजे वाली लेम्बोर्गिनी है जो इस सुपरकार को एक पायदान ऊपर ले जाता है. रणवीर को कई बार लाल उरुस में स्पॉट किया गया है. ये कार 3996 सीसी इंजन के साथ आती है और इसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/04113258/ranveer-singh-4.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Lamborghini Urus रणवीर सिंह ने 2019 की शुरुआत में लेम्बोर्गिनी उरुस को अपने कार कलेक्शन में शामिल किया था. यह कार सबसे तेज SUVs है जिसमें एज डिज़ाइन है. उरुस पहले चार-दरवाजे वाली लेम्बोर्गिनी है जो इस सुपरकार को एक पायदान ऊपर ले जाता है. रणवीर को कई बार लाल उरुस में स्पॉट किया गया है. ये कार 3996 सीसी इंजन के साथ आती है और इसकी कीमत 3.10 करोड़ रुपये है.
8/8
![जैगवार एक्सजेएल
रणवीर की कार क्लेक्शन में जैगवार एक्सजेएल भी शामिल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 99.56 लाख रुपये है. इसका इंजन अधिकतम 296 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है.](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/09195404/Deepika-Ranveer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जैगवार एक्सजेएल
रणवीर की कार क्लेक्शन में जैगवार एक्सजेएल भी शामिल है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 99.56 लाख रुपये है. इसका इंजन अधिकतम 296 बीएचपी का पावर आउटपुट देता है.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)