दीपिका और रणवीर के ये ‘मेमे’ खूब हो रहे हैं वायरल, लोग जमकर उड़ा रहे हैं मजाक
वायरल मेमे में कहा जा रहा है कि अब लोग किस ब्रांड को खरीदना पसंद करेंगे दीपिका वाले या रणवीर सिंह वाले क्योंकि ये दोनों ही एक-दूसरे के विरोधी उत्पादों के लिए विज्ञापन फिल्में करते हैं. चलिए जानते हैं कौन किस ब्रांड को एंडोर्स करता है. फोटोः इंस्टाग्राम
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफ्लिपकार्ट वर्सिस क्लब फैक्ट्री - शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट को दीपिका पादुकोण और क्ल्ब फैक्ट्री को रणवीर सिंह एंडोर्स कर चुके हैं.
लॉरियल पेरिस वर्सिस हेड एंड शोल्डर - शैंपू के ब्रांड में दीपिका ने लॉरियल पेरिस शैंपू को एंडोर्स किया. वहीं रणवीर सिंह ने हेड एंड शोल्डर के ब्रांड को प्रमोट किया.
एडिडास ऑरिजनल वर्सिस नाइक - रणवीर सिंह ने एडिडास ऑरिजनल के ब्रांड को 2015 में एंडोर्स किया वहीं दीपिका पादुकोण ने नाइक के ब्रांड को एंडोर्स किया.
कोटैक महिंद्रा वर्सिस एक्सिस बैंक - बैंक ब्रांड एंडोर्स में भी रणवीर सिंह ने जहां कोटैक महिंद्रा को एंडोर्स वहीं दीपिका पादुकाण एक्सिस बैंक की 2014 में ब्रांड एंबेस्डकर बनीं.
ओप्पो वर्सिस विवो मोबाइल - दीपिका पादुकोण ने सेल्फी एक्सपर्ट ओप्पो ब्रांड का एंडोर्स किया वहीं रणवीर सिंह ने मोबाइल ब्रांड विवो के साथ किया.
मेक माइ ट्रिप वर्सिस गोआईबिबो ट्रैवल पोर्टल - दीपिका पादुकोण और रणवीर ऑनलाइल ट्रैवल पोर्टल के ब्रांड के लिए विज्ञापन कर चुके हैं. दीपिका पादुकोण ने जहां गोआईबिबो के लिए विज्ञापन किया वहीं रणवीर सिंह ने मेकमाईट्रिप के लिए विज्ञापन फिल्म की.
लेकिन बात की जाए दोनों के एंडोर्समेंट ब्रांड की तो दोनों ही अपोजिट ब्रांड को एंडोर्स करते हैं. दोनों की शादी के ऐलान के बाद से इनके मेमे भी काफी वायरल हो रहे हैं जिसमें उनके ब्रांड एंडोर्समेंट के बारे में बताया जा रहा है. फोटोः इंस्टाग्राम
ये दोनों ही साथ में कई बॉलीवुड फिल्मों जैसे गोलियों की रासलीला-रामलीला, पद्मावत और बाजीराव मस्तानी में साथ में काम कर चुके हैं. दोनों ऑफ स्क्रीन और ऑन स्क्रीन बेस्ट कपल माने जाते हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर बीते रविवार को अपनी शादी का ऐलान कर दिया है. दोनों 14-15 नवंबर को शादी करने वाले हैं. फोटोः इंस्टाग्राम
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -