Spotted: कैजुअल लुक में लंच करने निकलीं रश्मि देसाई, झुमके बने Talk Of The Town
अभिनेत्री रश्मि देसाई को हाल ही में मुंबई में लंच के बाद स्पॉट किया गया. इस दौरान का लुक काफी चर्चाओं में है. आगे कि स्लाइड्स में देखिए रश्मि की कुछ खास तस्वीरें. (Photo Credit: Manav Manglani)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरश्मि इस दौरान कैजुअल लुक में बेहद क्यूट लग रही थीं. हॉट पैंट्स और प्लस साइज टॉप में रश्मि काफी प्यारी दिख रही थीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
हालांकि इस दौरान रश्मि के लुक से ज्यादा चर्चे उनकी ईयर एसेसीरीज के हो रहे हैं. (Photo Credit: Manav Manglani)
रश्मि के ईयर रिंग्स पर किलिंग इट का टैग लगा था. इस दौरान वो अपने ईयर रिंग्स खास अंदाज फ्लॉन्ट करती दिखाई दीं. (Photo Credit: Manav Manglani)
रश्मि देसाई ने टीवी के पॉपुलर सीरियल उतरन और दिल से दिल तक में काम किया. उनमें निभाए किरदार को काफी पसंद किया गया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
इसके साथ ही बिग बॉस 13 में रश्मि ने फैंस को खूब एंटरटेन किया था. (Photo Credit: Manav Manglani)
बता दें कि फैंस को रश्मि के आने वाले प्रोजेक्ट्स का काफी बेसब्री से इंतजार है. (Photo Credit: Manav Manglani)
सोशल मीडिया पर रश्मि का ये खूबसूरत अंदाज काफी तेजी से वायरल हो रहा है, (Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
(Photo Credit: Manav Manglani)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -