चूहों ने ATM मशीन में घुसकर कुतरे 12 लाख रूपए, यहां हैं तस्वीरें
असम कांग्रेस ने अपने वैरीफाइड एकाउंट @INCAssam से तस्वीरें ट्वीट करते हुए लिखा है कि देश में किसान लोन के तले दबकर आर्थिक सहायता ना मिलने के कारण आत्महत्या कर रहे हैं वहीं चूहों के #AccheDin आ गए हैं तो एटीएम मशीन में घुसकर लाखों रूपए खा रहे हैं. फोटोः ट्विटर
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइंजीनियर को कोलकाता से बुलाया गया था. हालांकि एटीएम मशीन में मौजूद 17 लाख रूपए बच गए हैं. फोटोः ट्विटर
ये एटीएम मशीन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की थी जो कि 20 मई से आउट ऑफ सर्विस दिखा रही थी. ये मामला 11 जून को उस समय सबके सामने आया जब इंजीनियर मशीन को ठीक करने आएं तो उन्होंने मरे हुए चूहों के साथ डैमेज नोट देखें. फोटोः ट्विटर
इन कुतरे हुए नोटों की तस्वीरें ट्विटर पर वायरल हो रही हैं. फोटोः ट्विटर
जी हां, ये मामला असम के तिनसुकिया का है जहां चूहों ने 2000 और 500 के नोट कुतर दिए हैं. फोटोः ट्विटर
हाल ही में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें चूहों ने 12 लाख 38 हजार रूपए का नुकसान कर दिया है. फोटोः ट्विटर
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -