डिजिटल लॉकर लॉन्च, अब ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी रखने का झमेला खत्म
7. इस कोड को डालने के बाद आगे की प्रक्रिया फॉलो करके आप अपना डिजिटल अकाउंट बनाकर अपने सारे डाक्यूमेंट्स वहां सुरक्षित रख सकते हैं. 8. इससे समय और धन की बचत के साथ-साथ भ्रष्टाचार पर भी लगाम लगने के आसार हैं. आप इस लिंक- https://digilocker.gov.in/ पर जाकर अपना डिजिटल लॉकर अकाउंट बना सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App5. जांच के दौरान डॉक्यूमेंट्स नहीं मिलने पर ऑनलाइन जुर्माना ले लिया जाएगा. 6. आप जब इसके लिए साइन अब करेंगे तब आपको अपना फोन नंबर डालन पड़ेगा जिसके बाद आपको मैसेज में एक कोड आएगा.
3. इस सुविधा को इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए. 4. आधार नंबर से ही आप अपना डिजिटल लॉकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे खोलने में आपका आधार नंबर लगेगा.
1. ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी जैसे कागज़ात कैरी करने की कोई ज़रूरत नहीं है. 2. अब ट्रैफिक पुलिस के पास मोबाइल में एक डिजिटल लॉकर एप रहेगा जिससे वे ये सारे कागजात चेक कर सकते हैं.
डिजिटल इंडिया के लिए तेज़ी से काम कर रही वर्तमान की एनडीए सरकार ने एक और अहम सुविधा डिजिटल लॉकर लॉन्च किया है. इसमें सबसे बड़ी यह है कि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन पेपर से लेकर तमाम डाक्यूमेंट्स को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं. सोने पर सुहागा यह है कि अब आपको अपने डीएल, आरसी की हार्ड कॉपी साथ रखने की ज़रूरत नहीं है. आप डिजिटल लॉकर के सहारे अपने डॉक्यूमेंट्स ट्रैफिक पुलिस वालों को दिखा सकते हैं. इससे डाक्यूमेंट्स के खोने और चालान होने की टेंशन एक साथ समाप्त हो जाएगी. इस सेवा के लॉन्च होने की जानकारी आईटी मंत्री रवीशंकर प्रसाद ने एक ट्वीट करके दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -