'स्प्लिट्सविला 7' विनर स्कारलेट रोज़ ने इंस्टा पर शेयर की कहर ढहाने वाली फोटो
हाल ही में 'स्प्लिट्सविला' का सातंवा सीजन जीतने वाली स्कारलेट रोज़ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेहद हॉट फोटो शेयर की है. इस तस्वीर को शेयर कर वो लिखती हैं कि आगे बम्पी सवारी है जिसपर तुम्हें आगे जाना है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो एक सोशल मीडिया सेंसेशन भी हैं.
उन्होंने कई कैलेंडर फोटोशूट और एड भी किए हैं.
उनके इंस्टाग्राम पर 489 हजार फॉलोअर्स हैं.
स्कारलेट ने साल 2012 से मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की.
वो टीवी शो 'कैसी ये यारियां' का हिस्सा भी रही हैं.
उनका जन्म महाराष्ट्र से सटे राज्य गोवा में हुआ.
स्कारलेट ने पहले असम और फिर गोवा से पढ़ाई पूरी की.
वो अक्सर ऐसी फोटो शेयर कर अपने फैन्स को खुद से जोड़े रखती हैं.
बता दें कि स्कारलेट रोज़ ने टीवी शो 'फनाह' से डेब्यू किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -