हालिया तस्वीरों में देखिए सलमान खान की इस चहेती के दो अलग अंदाज़
एली ने हाल ही में अपना हॉट फ़ोटोशूट कराया है, इस फोटोशूट की बोल्ड तस्वीरों की इन दिनों चर्चा हो रही हैं. इन दिनों एली ग्रीस में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएली की इस हालिया तस्वीर की बात करें तो वह अपनी पिछली लुक से अलग नजर आ रही हैं. उनका यह लुक एली की पिछले तमाम अंदाज़ से बेहद जुदा है.
सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं.
देखें एली की खूबसूरत तस्वीरें
तस्वीरों में आप बिग बॉस फेम एली अवराम को देख सकते हैं. एली का नाम एक बार फिर सुर्खियां बना हुआ है.
बताते चलें कि फिल्हाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है लेकिन वे अपनी तस्वीरों और शूट्स से फैंस को इंटरटेन करती रहती हैं.
उनका असली नाम Elisabet Avramidou Granlund है. वहीं जैसा की दस्तूर है, बॉलीवुड इंडस्ट्री ने उन्हें एली अवराम के निक नेम से नवाज़ा है.
26 साल की एली स्वीडन के स्टॉकहोम से हैं और वहां से अपना करियर बनाने बॉलीवुड आई हैं.
एली को सलमान का करीबी बताया जाता है. कुछ का तो कहना है कि वे सलमान की फेवरेट हैं.
बताते चलें कि एली ने 'मिकी वायरस', 'किस-किस को प्यार करूं' और 'हाउसफुल 3' जैसी फिल्मों में काम किया है.
ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में एली का लुक काफी आकर्षक लग रहा है.
एली की इन तस्वीरों को फोटोग्राफर मुन्ना सिंह ने क्लिल किया है.
कुछ दिन पहले एली ने अपना हॉट फोटोशूट भी कराया जिनकी तस्वीरें भी सुर्खियां बनी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -