जानें आकंड़ों की जुबानी: धोनी ने क्यों छोड़ी कप्तानी!
ये वो दौर है जिस दौरान टेस्ट में विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया अजेय रही है. धोनी के संन्यास लेने की चर्चाएं काफी वक्त से चल रही थीं जिसे धोनी खारिज करते रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन धोनी ने टेस्ट की तरह ही अब वनडे और टी-20 से अचानक कप्तानी छोड़कर सभी को एक बार फिर चौंका दिया है.
भारत में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम इंडिया सेमी फाइनल तक पहुंची लेकिन जीत नहीं पाई.
हालांकि पिछले कुछ वक्त से धोनी का बुरा दौर चल रहा था. पिछले वर्ल्ड कप में क्वार्टरफाइनल जीतने के बाद से धोनी की कप्तानी में 22 वनडे खेले गए जिसमें भारत ने 10 मैच जीते और 12 मैच हारे. इस दौरान धोनी पहले कप्तान बने जो बांग्लादेश से सीरीज हार गए. वहीं धोनी की कप्तानी में भारत पहली बार दक्षिण अफ्रीका से भी हार गया.
2016 में धोनी ऑस्ट्रेलिया से 4-1 से वन डे सीरीज हारे. जून 2016 में जिम्बाब्वे को हरा कर धोनी ने 20 महीने तक सीरीज ना जीतने का सिलसिला तोड़ा था. साल 2016 में खेले 13 वनडे मैचों में धोनी सिर्फ 7 मैच जीत पाए और 6 हार गए.
देश के सबसे सफल क्रिकेट कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने वनडे और टी-20 की कप्तानी भी छोड़ दी है. धोनी फिलहाल क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे. सवाल ये उठ रहे हैं कि धोनी ने अचानक कप्तानी क्यों छोड़ी. टेस्ट की तरह ही वनडे और टी-20 से धोनी के कप्तानी से संन्यास लेने का फैसला अचानक आया है. इंग्लैंड की टीम वन डे और टी-20 सीरीज खेलने के लिए भारत लौटने वाली है लेकिन उससे पहले ही धोनी ने कप्तानी छोड़ने का एलान कर दिया.
खास बात ये है कि धोनी 199 वनडे में कप्तानी कर चुके थे लेकिन उन्होंने 200 वनडे की कप्तानी के रिकॉर्ड की भी नहीं सोची और कप्तानी छोड़ दी. इसकी वजह तो धोनी ने नहीं बताई है लेकिन उनके करीबियों का कहना है कि धोनी ने बहुत सोच समझकर संन्यास का फैसला लिया है. धोनी 2019 में विश्व कप खेलना चाहते हैं कप्तानी से उनके प्रदर्शन पर असर ना पड़े इसलिए संन्यास ले लिया.
धोनी ने 2007 से 2016 के बीच 199 वन डे में कप्तानी की है जिसमें 110 वन डे मैच जीते और 74 मैच हारे. धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने 23 टी-20 मैच खेले जिसमें से 15 जीते और 7 हारे, वहीं एक मैच का नतीजा नहीं निकला. धोनी टेस्ट के साथ ही वनडे और टी20 में भारत के सफलतम कप्तान हैं. धोनी अकेले ऐसे कप्तान हैं जिसने वनडे और टी-20 दोनों का वर्ल्ड कप जीता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -