रेखा ने ऐश्वर्या की रीयल और रील लाइफ के किरदारों की ताफीर करते हुए कहा, ''जिंदगी में जितने भी किरदार अभी तक तुमने निभाए उन सब में आराध्या की मां का किरदार सबसे बेहतरीन है.''
2/8
रेखा लिखती हैं, ''तुमने लंबा सफर तय किया है. तुम्हें दुनिया में किसी के लिए कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है.''
3/8
रेखा ने ऐश्वर्या को हिम्मत की जीती जागती मिसाल बताते हुए लिखा, ''तुमने जो किया, उससे लोगों के अंदर जो अहसास जागा, उसे लोग कभी नहीं भूल पाएंगे.''
4/8
रेखा ने लिखा, ''तुम एक अनवरत बहती हुई नदी की तरह हो जो कभी नहीं रुकती और जहां इस नदी का पड़ाव होता है वहां वह अपनी पहचान कायम रखती है.''
5/8
इस इमोशनल लेटर का अंत में रेखा खुद को 'रेखा मां' बताया है.
6/8
अपने इस खत में रेखा ने ऐश्वर्या के तारीफों के पुल बांधे. उन्होंने ऐश्वर्या की तुलना एक अनवरत बहती हुई नदी से की. इतना ही नहीं पर्दे पर ऐश्वर्या के निभाए किरदारों की भी रेखा ने खूब तारीफ की.
7/8
दरअसल रेखा की यह चिट्ठी एक मैगजीन में छपी है. उन्होंने 'मेरी ऐश' के साथ इस लेटर की शुरुआत की है.
8/8
ऐश्वर्या राय बच्चन एंटरटेन्मेंट इंडस्ट्री में दो दशक पूरे कर चुकी हैं. बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा रेखा ने ऐश्वर्या राय को एक इमोशनल लेटर लिखते हुए इस शानदार सफर की शुभकामनाएं दी हैं. खास बात ये कि उन्होंने खुद को इस लेटर में 'रेखा मां' लिखा है.