Reliance AGM: फ्री में मिलेगा The Jio Phone, 153 रु. में अनलिमिटेड डेटा और कॉल
ये 100 फीसदी 4G VoLTE फोन है. जो भारत की सभी भाषा सपोर्ट के साथ आता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसका स्पीकर काफी बेहतरीन है , इस पर कुछ सुनने के लिए हेडफोन की जरुरत नहीं होगी.
इसमें जियो सिनेमा, जियो म्यूजिक प्री लोडेड है. वायस कमांड के जरिए आप गूगल सर्च भी कर सकते हैं, मैसेज और कॉल भी जा सकती है.
ये की पैड के साथ ही वॉयस कॉल कमांड पर भी काम करता है
इस छोटे से फोन में इस साल के अंत तक NFC कनेक्टिविटी उपलब्ध कराई जाएगी.
जियो नेटवर्क पर वॉयस कॉल हमेशा फ्री होगी.
153 रुपये के धन धना धन प्लान में जियो यूजर अनलिमिटेड कॉल और डेटा पाएंगे.
अंबानी जियो टीवी केबल लॉन्च कर रहे हैं जो आपके फोन को टीवी सो जोड़ेगा. इसकी कीमत महज़ 309 रुपये होगी.
24 अगस्त से इस फोन की प्री बुकिंग शुरु हो जाएगी. कंपनी इस फोन के साथ 15,00 रुपये सेक्योरिटी लेगी जो तीन साल तक रिफंडेबल होगी. 0 रुपये की कीमत के साथ ये सबसे सस्ता फोन है जो सस्ते टैरिफ (153) रुपये के साथ आएगा. इस फोन से आप अपना बैंक अकाउंट, जन-धन अकाउंट जोड़ सकेंगे-आकाश अंबानी
रिलायंस इंडस्ट्रीज आज अपनी 40वीं सालाना जनरल मीटिंग की. जियो ने अपना नया द जियो फोन लॉन्च कर दिया है. ये फोन फ्री में उपलब्ध होगा, जो सस्ते टैरिफ (153 रुपये) के साथ आएगा. महज़ 153 रुपये में अनलिमिटेड कॉल और डेटा मिलेगा. इस फोन की प्री बुकिंग 24 अगस्त से शुरु हो जाएगी. इसके लिए 15,00 रुपये सिक्योरिटी जमा करना होगा जो 3 साल तक रिफंडेबल होगा. जानिए इस दौरान और कौन से बड़े ऐलान किए गए-
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -