एबीपी न्यूज़ का बड़ा खुलासा: सेक्स स्कैंडल में फंसे दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार
2015 में संदीप दिल्ली की सुल्तानपुर माजरा विधानसभा सीट से जीतकर विधायक बने. 2013 में भी संदीप ने चुनाव लड़ा था लेकिन वो हार गए थे. दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन और मेरठ की चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी से वकालत की डिग्री ली है. अरविंद केजरीवाल के साथ 2012 में इंडिया अगेंस्ट करप्शन आंदोलन में काम कर चुके हैं. बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कहा, ”अरविंद केजरीवाल ने कहा था मेरे लोग पढ़े लिखे हैं और राजनीति को सुधारने के लिए हैं. अब इन पर जो आरोप लग रहे हैं उसके बाद केजरीवाल को जवाब देना चाहिुए कि ऐसे लोग पार्टी में क्यों हैं.”
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएबीपी न्यूज़ ने खबर चलाने से पहले संदीप कुमार का पक्ष जानने के लिए उनसे लगातार संपर्क किया. संदीप कुमार के स्टाफ की तरफ से बताया गया कि वे दिल्ली से बाहर हैं. एबीपी न्यूज़ ने जब दोबारा संपर्क करने की कोशिश की तो बताया गया कि वे रहोतक गए हैं इसके बाद लगातार अलग-अलग बहाने बताए गए. एबीपी न्यूज़ संदीप कुमार के घर भी गया वहां भी यही बताया गया कि वे शहर में नहीं हैं. कौन हैं संदीप कुमार ?
सेक्स स्कैंडल में कुर्सी गंवा चुके संदीप कुमार वही हैं जिन्होंने मंत्री बनने से एक दिन पहले दिए इंटरव्यू में कहा था कि मैं रोज़ अपनी पत्नी के पैर छूता हूं. संदीप कुमार दिल्ली के महिला एवं बाल कल्याण मंत्री थे.
सीडी कांड पर बोलते हुए दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा, “संदीप कुमार की आपत्तिजनक सीडी मिली है. इसके आधे घंटे के अंदर मंत्री को हटाने का फैसला लिया गया. हमने बिना देरी पहले भी मंत्रियों को हटाया है. हम जीरो टॉलरेंस की पॉलिसी पर काम करते हैं. पार्टी में कोई गलत काम करेगा चाहे मनीष सिसोदिया हो या केजरीवाल हम तुरंत कार्रवाई करेंगे”
आपत्तिजनक सीडी में दिल्ली के महिला विकास मंत्री संदीप कुमार दो अलग-अलग महिलाओं के साथ आपत्तिजनक हालत में दिख रहे हैं. एबीपी न्यूज ने केजरीवाल से रात 8 बजे इस विषय पर पक्ष मांगा. इसके बाद केजरीवाल ने रात 8.30 मंत्री संदीप कुमार को हटा दिया. एबीपी न्यूज ने संदीप कुमार से लगातार संपर्क करने की कोशिश की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया .
एबीपी न्यूज़ को आपत्तिजनक सीडी के साथ जो चिट्ठी मिली है उसमें लिखा है, ”महोदय मुझे कुछ विशेष सूत्रों से एक वीडियो व कुछ फोटोग्राफ मिले हैं जो कि अत्यंत आपत्तिजनक मुद्रा में हैं और ये सब दिल्ली सरकार के एक कैबिनेट मंत्री संदीप कुमार के हैं. आशा व प्रार्थना है कि इस पर उचित कानूनी व हर मुमकिन कार्यवाही तुरंत प्रभाव से की जाए.”
एबीपी न्यूज़ को ये सीडी शाम पांच बजे एक शख्स से मिली. इस सीडी के साथ एक चिट्ठी भी मिली है. सीडी और चिट्ठी मिलने के बाद एबीपी न्यूज़ ने जिम्मेदारी से पत्रकारिता करते हुए आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल से संपर्क कर उन्हें सीडी दिखाई. इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने मंत्री को हटाने की कार्रवाई की.
एबीपी न्यूज़ के खुलासे के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ”संदीप कुमार की आपत्तिजन सीडी मिली. आम आदमी पार्टी सार्वजनिक जीवन में शुचिता की पक्षधर है. हम इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते. हम संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से हटा रहे हैं.”
दिल्ली कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष जेपी अग्रवाल ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए केजरीवाल के मंत्री के सीडी कांड को लोकतंत्र का काला दिन बताया. जेपी अग्रवाल ने कहा कि इससे केजरीवाल की पोल खुल गई है. एबीपी न्यूज़ इस सेक्स स्कैंडल की सीडी की प्रमाणिकता का दावा नहीं करता. एबीपी न्यूज़ जिम्मेदार पत्रकारिता करते हुए इस आपत्तिजनक सीडी को नहीं दिखा रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -