Anniversary: पहली ही मुलाकात में चार साल बड़ी और तलाकशुदा रेणुका पर दिल हार बैठे थे आषुतोष, फिल्मी है Love Story
पत्नी की बधाई का जवाब देते हुए आशुतोष ने भी इस पोस्ट को रिट्वीट किया. आशुतोष ने रिट्वीट करते हुए लिखा, 'तुम ही मेरा प्रेम निवेदन, तुम ही हो जीवन का सार. तुम ही मेरी परम चेतना, तुम ही हो उसका विस्तार. सदैव आपका, हृदय से धन्यवाद'.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसलिए वह शादी को लेकर असमंजस में थीं. आशुतोष अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर रेणुका से बात करते और उन्हें कविताएं सुनाते. एक दिन आशुतोष की कविता सुनकर ही रेणुका ने उन्हें आईलवयू कह दिया था।
रेणुका पहले से ही तलाकशुदा थीं. उन्होंने पहले मराठी थिएटर के डायरेक्टर विजय केनकरे से शादी की थी.
इसके बाद दोनों की बात शुरू हो गई. करीब 3 महीने तक बातचीत के बाद दोनों मिले.
आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे ने 25 मई 2001 को शादी की थी. दोनों के दो बच्चे हैं, जिनके नाम शौर्यमान राणा और सत्येंद्र राणा है.
बता दें कि आशुतोष राणा और रेणुका शहाणे की प्रेम कहानी बेहद दिलचस्प है. रेणुका जहां आशुतोष से उम्र में चार साल बड़ी साथ ही तलाकशुदा भी थीं. लेकिन आषुतोष को पहली ही नजर में रेणुका पर दिल हार बैठे थे.
रेणुका शहाणे ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के जरिए आशुतोष और उनकी शादी की तस्वीर साझा की. इस तस्वीर के साथ रेणुका ने कैप्शन में लिखा, 'तुम और मैं, क्या खूबसूरत दुनिया, 19 साल पहले आज ही के दिन, बेशुमार प्यार'.
रेणुका ने शादी की तस्वीर साझा करते हुए जहां दोनों के बीच प्यार बेशुमार बताया. तो वहीं आशुतोष ने भी पत्नी को हृदय से धन्यवाद देते हुए उन्हें अपने जीवन का सार बताया. दोनों के इस अंदाज को इनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
बॉलीवुड स्टार रेणुका शहाणे और आषुतोष राणा की शादी को 19 साल पूरे हो गए हैं. ऐसे में सितारों ने अपनी शादी की सालगिरह मनाई और सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बेहद प्यार भरे अंदाज में विश किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -