PHOTOS: बीटिंग रिट्रीट के साथ गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न, 1971 के युद्ध की याद में गूंजी 'स्वर्णिम विजय'की धुन
नौसेना, वायु सेना और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) का एक-एक बैंड भी कार्यक्रम में शामिल हुआ. ऐतिहासिक विजय चौक पर 26 संगीत कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीटिंग रिट्रीट सदियों पुरानी एक सैन्य परंपरा है. यह उन दिनों में शुरू हुई थी जब सूर्यास्त होते ही सैनिक युद्ध के मैदान से हट जाते थे. जैसे ही बिगुल की आवाज आती थी, सैनिक लड़ाई बंद कर देते थे.
सबसे पहले एक बैंड ने 'स्वर्णिम विजय' थीम के साथ कार्यक्रम पेश किया. यह पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर विशेष धुन थी. उसी युद्ध के बाद बांग्लादेश का निर्माण हुआ.
इस बार के कार्यक्रम में 15 मिलिट्री बैंड और इतनी ही संख्या में पाइप एवं ड्रम बैंड भी शामिल किए गए थे.
समारोह का समापन लोकप्रिय 'सारे जहां से अच्छा' धुन के साथ हुआ. एईसी ट्रेनिंग कॉलेज और केंद्र के लेफ्टिनेंट कर्नल गिरीश कुमार यू समारोह के मुख्य संचालक थे.
बीटिंग रिट्रीट कार्यक्रम के साथ ही शुक्रवार को गणतंत्र दिवस समारोह संपन्न हो गया और इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के युद्ध में भारत की जीत के 50 साल पूरे होने के मौके पर विशेष धुन 'स्वर्णिम विजय' को भी शामिल किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -