रेश्मा ने सनी लियोनी के साथ 'न्यूयॉर्क फैशन वीक' में बिखेरा जलवा
रेश्मा Make Love Not Scars नाम के NGO की तरफ से इस इवेंट में हिस्सा लेने पहुंची थी. इसी NGO ने End Acid Sell नाम की मुहिम भी चलाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूयॉर्क फैशन वीक में इस साल रैंप पर कुछ अलग रंग दिखा. फैशन वीक ने शानदार पहल करते हुए एसिड़ अटैक की शिकार हुई लड़कियों को रैंप पर उतारा. भारत की रेश्मा कुरैशी ने भी इस फैशन वीक में शिरकत की. न्यूयॉर्क फैशन वीक दुनिया के सबसे खास फैशन वीक में एक है.
रेश्मा 2014 में एसिड़ अटैक का शिकार हो गयी थी. उनके रिश्तेदार अपने दोस्त के साथ मिलकर रेश्मा पर एसिड अटैक किया था.
वैसे हमारी ज़िंदगी
Picture Credit- Twitter.com/MakeLuvNotScars
हमारे चेहरे पर एक हल्का सा दाग भी आ जाता है तो हम अपने आप को हीन भावना से देखने लगते हैं. रेश्मा ने इन बातों से उपर उठकर दुनिया के सबसे खास मंच से हम सबकों सीख दी है कि 'आपके आत्मविश्वास के सामने ये बातें कोई मायने नहीं रखती हैं'
रेश्मा ने दुनिया के सामने भारतीय परिधान में रैंप पर आत्मविश्वास के साथ वॉक किया. इस मौके पर उनका हौसला बढ़ाने के लिए एक्ट्रेस सनी लियोनी भी मौजूद थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -