बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं थीं Rhea Chakraborty की यह 7 फ़िल्में, करियर में नहीं दे पाईं एक भी हिट
तुनीगा तुनीगा : साल 2012 में आई फिल्म ‘तुनीगा-तुनीगा’ से रिया ने फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू किया था. इस फिल्म की कहानी दो ऐसे किरदारों को दिखाती है जो बचपन में तो एक दूसरे से नफरत करते थे लेकिन बड़े होते ही एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमेरे डैड की मारुति : साल 2013 में आई फिल्म मेरे डैड की मारुति में साकिब सलीम और राम कपूर के साथ रिया भी थीं. यह फिल्म कब रिलीज हुई और कब उतर गई किसी को पता ही नहीं चला. कुल मिलाकर यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी.
सोनाली केबल : साल 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल में भी रिया लीड रोल में नज़र आई थीं इस फिल्म में उनके अपोजिट अली फज़ल थे. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा सकी थी और फ्लॉप साबित हुई थी.
हाफ गर्लफ्रेंड : साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. यह फिल्म तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर गई लेकिन इसकी सक्सेस से रिया को कोई ख़ास फायदा नहीं हुआ था. फिल्म में रिया का कैमिया रोल था जिस पर किसी का ख़ास ध्यान नहीं पड़ा था.
दोबारा - सी यू ईविल : हॉलीवुड फिल्म ‘ऑक्युलस’ का हिंदी रीमेक दोबारा - सी यू ईविल में हुमा कुरैशी मुख्य भूमिका में थीं. इस फिल्म में रिया भी थीं लेकिन रोल बेहद सीमित था. फिल्म दर्शकों को लुभाने में कामयाब नहीं रह सकी थी और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह असफल साबित हुई थी.
बैंक चोर : रितेश देशमुख और विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म बैंक चोर में रिया लीड रोल में थीं. हालांकि, एक तो इस फिल्म में रिया की एक्टिंग कुछ ख़ास नहीं थी दूसरा यह फिल्म ही दर्शकों को समझ नहीं आई थी जिसके चलते यह बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी.
जलेबी : रिया चक्रवर्ती की आखिरी फिल्म थी जलेबी जो कि साल 2018 में रिलीज हुई थी. यह बंगाली हिट फिल्म ‘प्रकटन’ की हिंदी रिमेक थी. हालांकि, यह फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास जलवा नहीं दिखा सकी हो लेकिन इसका म्यूजिक दर्शकों को पसंद आया था.
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रहीं रिया चक्रवर्ती पिछले पूरे साल सुर्ख़ियों में रहीं थीं. रिया की जितनी चर्चा कभी उनकी फिल्मों को लेकर नहीं हुई थी, उससे ज्यादा सुर्खियां उन्हें सुशांत केस में फंसने के चलते मिली थी. ख़बरों की मानें तो इन दिनों रिया अपने लिए मुबई में ही नया आशियाना तलाश रहीं हैं. खैर, आज के इस आर्टिकल में हम बात करेंगे रिया की 7 ऐसी फिल्मों के बारे में जो बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरीं थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -