In Pics: 70 की उम्र में पिता बना ये मशहूर एक्टर, शिल्पा शेट्टी को kiss कर फंसे थे विवादों में
इस मामले ने उस दौरान काफी तूल पकड़ा था. रिचार्ड कई फिल्मों और टीवी शोज किया है. तकरीबन 40 अधिक सालों से वो सिनेमा जगत में सक्रिय हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरिचार्ड को दूसरी पत्नी बॉन्ड गर्ल केरे लॉवेल से भी एक बेटा है. रिचर्ड और केरे ने 2002 में शादी की थी और 2016 में दोनों में तलाक हो गया था. बेटे का नाम होमर है, उसकी उम्र 19 साल है.
रिचार्ड ने पहली शादी 1991 में सिंडी क्राफोर्ड से हुई थी, दोनों का 1995 में तलाक हो गया था.
डेलीमेल डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, बताया जा रहा है कि रिचार्ड की पत्नी Alejandra Silva ने बेटे को जन्म दिया है. रिचार्ड न्यूयॉर्क के बाहर फार्महाउस में अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं.
रिचार्ड गेरे की ये तीसरी शादी है. साल 2015 में रिचार्ड और एलेजेंड्रा के रिलेशनशिप की खबरें आईं थी. दोनों ने डेटिंग के बाद एक दूसरे के साथ शादी कर ली थी.
सिल्वा और गेरे 2014 में एक लक्जरी इटेलिएन बुटीक होटल में मिले थे, जिसे सिल्वा ने अपने पूर्व पति के साथ खरीदा था. उसके बाद सिल्वा ने फरवरी 2019 में बेटे अलेक्जेंडर को जन्म दिया. अलेक्जेंडर के जन्म से पहले तब गेरे ने कहा था कि वह 'बूढ़े माता-पिता बनने को लेकर चिंतित नहीं' हैं और एक 'हैंड्स-ऑन डैड' बनना चाहते हैं.
इस जोड़े ने अप्रैल 2018 में शादी की, और घोषणा की कि वे उस साल अगस्त में अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे थे.
रिचार्ड हॉलीवुड और टीवी के जाने माने एक्टर हैं. भारत में उनके नाम की चर्चा तब हुई थी, जब उन्होंने शिल्पा शेट्टी को एक इवेंट के दौरान किस कर लिया था.
दरअसल, साल 2007 में रिचर्ड एक एड्स जागरूकता कार्यक्रम के लिए जयपुर में थे. कार्यक्रम में शिल्पा शेट्टी और रिचर्ड गेरे बतौर मेहमान पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान अचानक ही रिचार्ड ने शिल्पा को पकड़कर उनके गालों पर किस किया था.
कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान दिग्गज अभिनेता रिचर्ड गेरे की पत्नी सिल्वा ने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. 70 साल के रिचार्ड गेरे की तीसरी पत्नी ने अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -